सिनेमा

सिनेजीवन: करण कुंद्रा संग तेजस्वी ने की सीक्रेट सगाई? और क्यों उठी सिंगर जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद से फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियास को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

करण कुंद्रा संग तेजस्वी ने की सीक्रेट सगाई?

टीवी के चर्चित कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने फैंस के साथ अपनी तस्वीर साझा की है जिसे देख वह खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। शेयर की तस्वीर में तेजस्वी व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस और हाथ में फूल लिए खड़ी हैं। इसके साथ ही वह अपनी रिंग भी दिखा रही हैं, जो बेहद खूबसूरत है। तेजस्वी के चेहरे की खुशी देख उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों के सामने आते ही उनकी और करण की सगाई के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि दोनों ने सगाई कर ली है तो हम आपको बता दें कि कपल ने कोई इंगेजमेंट नहीं की है। खुद करण ने सगाई की खबरों पर रिएक्शन दिया है। करण ने कमेंट सेक्शन में लिखा- 'बेब तुमने मेरा व्हाट्सऐप तोड़ दिया।' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग ऐड '#ad' भी लिखा है। जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी ने अभी सगाई नहीं की है, बल्कि ये फोटोज उनके एक ऐड शूट के दौरान की हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ARRESTJUBINNAUTIYAL, उठीं सिंगर की गिरफ्तारी की मांग

सिंगर जुबिन नौटियाल शुक्रवार शाम ही सिंगर ट्विटर पर एकदम से ट्रेंड होने लगे। लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। चौंकाने वाली बात है कि ना तो उनका कोई बयान ऐसा सामने आया है जिससे लोग आग बबुला हों तो फिर ऐसा क्या हुआ जो लोग सिंगर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।आइए बताते हैं कि आखिर क्यों शुक्रवार को ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर जुबिन नौटियालका अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर ही बवाल जारी है। दरअसल, कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर किया। एक शख्स रेहान सिद्दिकी के पोस्ट को ही सबसे ज्यादा धड़ल्ले से पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि उनके फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। उन सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ग्रेट जॉब जय सिंह।

इस पोस्ट में जय सिंह के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह वॉन्टेड मुस्टंडा है जिसे 30 साल से पुलिस सर्च कर रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप है तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने तो आरोप लगाया कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए ढेर सारे यूजर्स ने आरोप लगाया कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जस्ट म्यूजिक को मिला बेस्ट साउंड ट्रैक अवॉर्ड

2019 में लॉन्च हुए जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक ने प्रादा, कमरिया हिला रही है, हाय वे, जुगनी 2.0 जैसे कुछ बेहद शानदार ट्रैक्स दिए हैं। हाल में रिलीज हुए इसके पहले पैन इंडिया सिंगल 'माशूका' के साथ इसने सभी को अपनी धुन पर झूमने पर मजबूर कर दिया था। जहां इस गाने को हर तरफ से प्यार मिल रहा है वहीं अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर इसे बड़ी क्रिटिकल अक्लेमेशन मिली है।

जी हां इसने टैलेंट ट्रैक अवार्ड 2022 में बेस्ट साउंड ट्रैक का पुरस्कार जीता है, जो भारत में ओटीटी, वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। बता दें, 'माशूका' ने हॉट और सिजलिंग रकुल प्रीत को पॉप क्वीन गॉडेस के रूप में दिखाया है।

Published: undefined

तमिल हॉरर कॉमेडी 'ओह माई घोस्ट' में सनी लियोनी ने रानी मायासेना की भूमिका निभाई

निर्देशक युवान की आगामी हॉरर कॉमेडी, 'ओह माई घोस्ट' की इकाई, जिसमें अभिनेता सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं, ने शनिवार को फिल्म का नाटकीय ट्रेलर जारी किया। ट्रेलर में सनी लियोन को मायासेना नाम की रानी का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है। यह उन्हे एक भूत के रूप में भी दिखाता है। "आपने मुझे गाते और नाचते हुए देखा होगा। क्या आपने मुझे एक्शन में देखा है?" वह पूछती है क्योंकि वह एक व्यक्ति को एक शक्तिशाली किक देती है।

निर्देशक युवान ने आईएएनएस को दिए एक पूर्व साक्षात्कार में कहा था, "यह एक काल्पनिक फिल्म है। इसलिए, सनी लियोनी की भूमिका किसी भी क्षेत्र या समय अवधि का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।" निर्देशक ने तब समझाया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जो सुपरसीलियस और साथ ही कूल दिख सके और तभी उन्हें एहसास हुआ कि सनी लियोन इस किरदार के लिए परफेक्ट होंगी। युवान ने यह भी खुलासा किया था कि सनी लियोन को स्क्रिप्ट पसंद आई थी और वह इसके वर्णन के दौरान काफी हंसे थे।

सनी लियोन ने अपने हिस्से के लिए कहा था, "कुछ फिल्में ऐसी हैं जो आपको एक स्क्रिप्ट स्तर पर हंसाने में सक्षम हैं। मुझे इस कारण से फिल्म करने में मजा आया।" "इसके अलावा, मैंने अपने डिक्शन कोच के साथ अपने संवाद भी सीखे। यह एक विशेष फिल्म है और मैं इसे देखने के लिए लोंगा का इंतजार नहीं कर पा रहीं हूं।" फिल्म, जिसमें अभिनेता योगी बाबू, सतीश, धरशा गुप्ता, मोत्तई राजेंद्रन, रमेश थिलक, अर्जुनन और थंगा दुरई होंगे, का निर्माण वीएयू मीडिया एंटरटेनमेंट और व्हाइट हॉर्स स्टूडियो के डी. वीरा शक्ति और के. शशिकुमार ने किया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined