दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में सुशांत जबरदस्त डांस करते दिख रही हैं। इसके साथ ही सुशांत की संजना सांघी के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इस गाने में ए.आर रहमान ने अपनी आवाज दी है, वहीं लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक 2 मिनट 43 सेकेंड का है। गाने में सुशांत स्टेज पर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। इसके साथगाने में संजना सांघी भी डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इस गाने को लेकर कहा था- 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक मेरा पसंदीदा ट्रैक है। यह वो आखिरी गाना है, जिसे सुशांत ने फिल्म के लिए शूट किया था।' वहीं गाने की कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा था-'मैंने पहली बार सुशांत को कोरियोग्राफ किया था।
इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड और इरफान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना 'यादगार'
Published: undefined
दुनियाभर के प्रशंसकों को प्रभास की अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार था। 'राधेश्याम' नामक यह फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यूवी क्रिएशन्स द्वारा निर्मित इस फिल्म से आज प्रभास और पूजा हेगड़े के पहले लुक को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। 'राधेश्याम' एक बड़े बजट की फिल्म है और यह साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जो फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "मेरे प्रशंसकों, यह आपके लिए है! उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगी।" युवी क्रिएशंस से प्रमोद कहते हैं, "यह हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण है कि हमने अपने अगले प्रोजेक्ट राधेश्याम से प्रभास और पूजा हेगड़े के बहुप्रतीक्षित पोस्टर को रिलीज कर दिया है। प्रभास के साथ काम करना हमेशा मजेदार और समृद्ध रहा है।" प्रभास अभिनीत इस फिल्म में पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।
Published: undefined
अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय को 'आईटीआई: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। विवेक ने कहा, "मैं प्रभु सिंह नाम का एक किरदार निभा रहा हूं, जो फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है। यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है, तो चलिए मेरे बाकी किरदारों को भी कुछ रहस्य के साथ छोड़ देते हैं।" अभिनेता इस फिल्म को प्रस्तुत और प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, वहीं विशाल मिश्रा इसके लेखक-निर्देशक हैं। विवेक ने आगे कहा, "जब विशाल ने मुझे कहानी सुनाई तो मैं समझ चुका था कि मैं इसका निर्माण करने वाला हूं । मैं हमेशा हाई कॉन्सेप्ट वाले आइडियाज का समर्थन करना चाहता हूं और विशाल ने मेरे लिए एकदम सही कॉन्सेप्ट तैयार किया है।"
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पिछले कुछ सालों से अपने शानदार प्रदर्शन के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक नई उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है, क्योंकि आज उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या ने 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के बूते श्रद्धा ने कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाया है। श्रद्धा की समझ और सकारात्मकता ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और इसी के चलते अपने कई समकालीनों को पीछे छोड़ते हुए अभिनेत्री ने आज इंस्टाग्राम पर भी अपनी मोहर लगा दी है। श्रद्धा कपूर की इंस्टाग्राम फैमिली में सदस्यों की संख्या ने पांच करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। अपनी लोकप्रियता का बेहतर इस्तेमाल करते हुए, श्रद्धा ने पशु कल्याण और पशु अधिकार के प्रति हमेशा अपना समर्थन दिया है। निस्संदेह, श्रद्धा कभी भी सकारात्मकता के साथ अपनी छाप छोड़ने में विफल नहीं रही हैं।
Published: undefined
कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 22 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित की गई कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीर फिल्म फेस्टिवल में 1,80,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इस वार्षिक एलजीबीटी इवेंट का शीर्षक इस बार कशिश 2020 वर्चुअल रखा गया है। यह महोत्सव का 11वां संस्करण है। फेस्टिवल में 42 देशों से कुल 157 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से प्रतियोगिता के लिए 52 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन फिल्मों के बीच नौ श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा होगी जिनमें बेस्ट नैरेटिव फीचर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीड रोल, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर एंड शॉर्ट, बेस्ट इंडियन एंड इंटरनेशनल नैरेटिव शॉट और रियाद वाडिया अवॉर्ड फॉर बेस्ट एमरजिंग इंडियन फिल्ममेकर शामिल है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined