दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर 6 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और इसे काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। बता दें इस फिल्म के ट्रेलर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है यानि ट्रेलर सिर्फ 98 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिले। ट्रेलर को रिलीज हुए अभी सिर्फ 15 घंटे हुए हैं और इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। सुशांत के फैंस उनकी आखिरी फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं और उनके ट्रेलर के व्यूज से पता चलता है कि सच में उनके फैंस सुशांत की आखिरी फिल्म को देखने के लिए कितने उतावले हैं। बता दें 'दिल बेचारा 'के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले ही इसे 55 हजार लाइक्स मिल चुके थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर इसे बार-बार देखा जा रहा है।
Published: undefined
इस साल बॉलीवुड के कई चहेते सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जहां कुछ कैंसर से हार गए, वहीं कुछ ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। फैंस भी शोक में हैं। बहरहाल, कुछ दिनों पहले जहां इंस्टाग्राम ने सुशांत के अकाउंट को 'यादगार' बनाया था। वहीं, अब इरफान खान के इंस्टा अकाउंट में भी Remembering जोड़ दिया गया है। इरफान खान के इंस्टाग्राम अकांउट में अब आपको उनके बॉयो के साथ Remembering शब्द लिखा हुआ दिखाई देगा। यानि की इसके बाद अब इरफान खान की प्रोफाइल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है। इस अकाउंट में ना कुछ हटाया जा सकता है और ना ही कुछ जोड़ा जा सकता है। फैंस के बीच हमेशा के लिए कलाकार को जिंदा रखने के इंस्टाग्राम ने यह कदम उठाया।
Published: undefined
मशहूर फिल्ममेकर हरीश शाह का निधन हो गया है वो अब हमारे बीच नहीं हैं। हरीश शाह ने कई धमाकेदार फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं जोकि हमेशा ही याद रखी जाएंगी। हरीश शाह फिल्म निर्माता और निर्देशक थे जिन्होने अपने करियर में धन दौलत, जलजला,राम तेरे कितने नाम और अब इंसाफ होगा जैसी कुछ दमदार फिल्में दी हैं। उनके निधन खबर आते ही लोग काफी ज्यादा शोक में इंडस्ट्री में मातम का माहौल है। इसके पहले इरफान खान, ऋषि कपूर, साजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान सहित कई सितारों इंडस्ट्री को अलिवदा कहा है। हरीश शाह ने फिल्म जाल, राम तेरे कितने नाम, होटल, काला सोना, मेरे जीवन साथी और दिल और मोहब्बत को उन्होंने प्रोड्यूस किया था।
Published: undefined
कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीर फिल्म फेस्टिवल के 11वें संस्करण को वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में 42 देशों से 157 फिल्मों को शामिल किया गया है। दक्षिण एशिया में सबसे बड़े एलजीबीटीक्यूआईए प्लस फिल्मोत्सवों में से एक यह पहला भारतीय फिल्म महोत्सव है, जिसके तहत नए कार्यक्रमों की एक सूची को शामिल किया गया है। फिल्मों की इस सूची में भारत में से 30 फिल्में शामिल होंगी और इसके अलावा बेलारूस, ईरान, आइसलैंड, लेबनान, मैसेडोनिया, मलेशिया, प्युर्तो रिको, ट्यूनीशिया इत्यादि देशों की भी फिल्में दिखाई जाएंगी।
Published: undefined
अमेजॅन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सूफीयम सुजातयुम' को काफी सरहाना मिल रही है। फिल्म में सूफीवाद का जादू खूबसूरत गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यह फिल्म देव मोहन के किरदार सूफी और अदिति राव हैदरी द्वारा अभिनीत सुजाता की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें अदिति का किरदार मूक है। अपने किरदार को लेकर अदिति राव हैदरी कहती हैं, "जब आप पूरी जिंदगी खामोश रहते हैं तो कहीं न कहीं आप उस खामोशी के साथ अपनी दुनिया बना लेते हैं। आप शब्दों के बिना बहुत कुछ बता सकते हैं और स्क्रीन पर यह करना, एक प्यारा अनुभव था। मैं लंबे शॉट्स कर सकती थी और चूंकि यह किरदार आंतरिक भावना के बारे में है, इसलिए मैं अधिक सहजता के साथ अपने सीन कर पाई।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined