सिनेमा

सिनेजीवन: पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत और कंगना ने इसे सुसाइड नहीं, प्लान मर्डर बताया

सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया। सिनेजीवन में आज हम आपको अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड केस में आज क्या क्या हुआ उस बारे में बताएंगे साथ ही सुशांत ने आखिरी बार किन दो लोगों को कॉल किया था इस बारे में भी बताएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, आंतिम यात्रा में ये लोग हुए शामिल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया। मुंबई में भारी बारिश के बीच अभिनेता को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनका पूरा परिवार नजर आया। सुशांत की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के गिने चुने कलाकार ही दिखाई दिए। इस दौरान सुशांत को आखिरी बार देखने के लिए इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे। सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय समेत कई कलाकार पहुंचे। कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से सुशांत की अंतिम यात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाए। इससे पहले देर रात बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक त्रिमुखे ने सोमवार को कहा कि एक्टर सुशांत सिंह का पोस्टमार्टम मुंबई के डॉक्टर आरएन कूपर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल में किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मौत की वजह फांसी से दम घुटना है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत की खुदकुशी पर बोलीं कंगना- यह सुसाइड नहीं, प्लान मर्डर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना ने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने कहा कि 'छिछोरे जैसी फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। गली बॉय जैसी एक वाहियात फिल्म को कई अवॉर्ड मिलते हैं। हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, लेकिन हम जो काम करते हैं, कम से कम उसकी सराहना तो करिए। क्यों मुझ पर 6 केस लगाए गए। क्यों मेरी फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया। लोग मुझे मैसेज करके बोलते हैं कि तुम्हारा बहुत मुश्किल समय है। कोई ऐसा-वैसा कदम मत उठाना। ऐसा क्यों कहते हैं मुझे, मेरे दिमाग में ऐसी बातें क्यों डालते हैं। यह सुसाइड नहीं यह प्लान मर्डर था। सुशांत की गलती यही है कि वह उनकी बात मान गया कि तुम वर्थलेस हो, वो मान गया। उसने अपनी मां की नहीं सुनी। हमें यह चुनना है कि इतिहास कौन लिखेगा।'

Published: undefined

सुसाइड से पहले सुशांत ने इनको किया था आखिरी कॉल!

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही सुशांत की जिंदगी की आखिरी रात का भी हाल अब लोगों के सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक्टर के मोबाइल रिकॉर्ड के मुताबिक उन्होंने अपना आख‍िरी कॉल रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को मिलाया था। लेक‍िन दोनों ने ही सुशांत का कॉल नहीं उठाया। अब इस केस को आगे ले जाते हुए पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। एक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार सुशांत ने महेश शेट्टी को सुबह 1.51 मिनट पर कॅाल किया था। महेश ने इस संबंध में बात करते हुए कहा कि जब वह सुबह उठे तो उन्होंने सुबह 8.30 को सुशांत को कॅाल भी किया। लेकिन सुशांत ने फोन नहीं उठाया। लेकिन इसके बाद सीधा महेश को सुशांत के मौत की खबर मिली।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सुशांत के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया शोक, पूछा- 'क्यों...क्यों ?

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर पर हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आया। अमिताभ ने अपने इंस्टा पर सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-'क्यों...क्यों...क्योंकि...सुशांत सिंह राजपूत...आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर दी...आप एक प्रतिभाशाली टैलेंट थे...बेहतरीन दिमाग...बिना कुछ पूछे जाने आप चले गए...क्यों...उनका काम बहुत ही शानदार था...दिमाग और भी शानदार. उन्होंने दार्शकनिक कथनों के जरिये कई बार खुद के बारे में बताया। अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा-'मैं धोनी में उनका पूरा काम देखा। फिल्म में हर जगह उनकी कमाल की एक्टिंग थी लेकिन एक ऑब्जर्वर के तौर पर मुझे तीन मौके बहुत पसंद आए। जब वह बात करते हैं तो कुछ ऐसी बातें होती हैं जो अनकही रह जाती हैं और उसमें अत्यधिक बुद्धिशीलता भी नजर आती है। उनसे एक मुलाकात के दौरान मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कैसे धोनी का इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने के लिए छक्का मारने वाले सीन को निभाया था।

Published: undefined

'छिछोरे' में सुशांत के बेटे बने समद ने लिखा इमोशनल मैसेज, आखिरी को स्टार संजना सांघी भी मौत की खबर से दुखी

फिल्म छिछोरे में उनके बेटे की भूमिका निभाने वाले कलाकार मोहम्मद समद को जब सुशांत के निधन की खबर मिली तो उन्होंने एक इमोशनल मैसेज लिखा। समद ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कैसे एक पढ़ा-लिखा इंसान यह कर सकता है। यह यकीन करना मुश्किल है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और भी सीखना बाकी था। मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं। भगवान आपको स्वर्ग में ऊंचा स्थान दे। आपकी आत्मा को शांति मिले सर।

इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी को स्टार संजना सांघी उनकी मौत की खबर सुनकर टूट चुकी हैं। संजना ने एक वीडियो मेसेज के ज़रिए सुशांत को याद किया। संजना ने इस मेसेज में कहा - आपने थोड़े ही दिनों में मुझे इतना कुछ दिया कि मैं वो हमेशा सहेज कर रखूंगी और हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। आपने बताया था कि जिस किताब पर हमारी फिल्म आधारित है उसकी कुछ बेस्ट लाइनें बताई थीं। जब भी हम सेट पर खाली होते थे तो एक दूसरे के ये लाइनें बोलते थे। मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। बस इतना कह सकती हूं कि मैं आपसे वादा करती हूं कि जो भी वादे मैंने आपसे किए हैं वो सब पूरा करूंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined