जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' में नजर आने वाली हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ब्राउन मुंडे सिंगर एपी ढिल्लन को डेट कर रही हैं। कथित तौर पर, खुशी और एपी ढिल्लन रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर आधिकारिक तौर पर कोई कमेंट नहीं किया है। इनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरु हुईं, जब सिंगर ने अपने हालिया गाने में ख़ुशी का जिक्र किया। एपी ढिल्लन ने अपने गाने ट्रू स्टोरीज़ में कहा, "जदों हस्से तन लगे तू ख़ुशी कपूर।", जिसका मतलब है, "जब तुम हंसती हो, तो तुम ख़ुशी कपूर की तरह दिखती हो।" इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खबरें शुरु हो गईं।
Published: undefined
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 'बिग बॉस ओटीटी-2' के वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई लव यू' का प्रमोशन करने आएंगी। फिलहाल, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि क्या रकुल प्रीत गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर आएंगी, या वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करने के लिए एक स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, मैं बिग बॉस ओटीटी पर पहले वीकेंड का वार का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं और हमेशा वीकेंड एपिसोड देखने की कोशिश करती हूं!
एक्ट्रेस ने कहा, मैं सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने और सलमान सर के साथ समय बिताने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। सलमान सर को एक्शन में देखना बहुत मजेदार होने वाला है, और मैं स्पेशल ट्विस्ट के साथ वीकेंड के वार में आऊंगी।'' बता दें 'आई लव यू' एक रोमांटिक थ्रिलर है। इसमें प्यार के भावुक और अंधेरे पक्ष को दर्शाया गया है, और इसमें पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी हैं। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'आई लव यू' एथेना और द वर्मिलियन वल्र्ड की प्रोडक्शन है, जो जाने-माने फिल्म निर्माता निखिल महाजन द्वारा लिखित और निर्देशित है, और ज्योति देशपांडे, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है।
Published: undefined
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, जो रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' में गैंग लीडर हैं, ने जीवन के उन कठिन समय के बारे में बात की है, जब उन्हें लोगों द्वारा लेबल किया गया था। 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' के अपकमिंग एपिसोड में, रिया को बॉडी पॉजिटिविटी के सबजेक्ट पर ऑडिशन के दौरान कंटेस्टेंट शुली नादर के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए देखा जाएगा।
रिया अपने अनुभव को याद करती हैं, जहां उन्होंने ऊपर उठने और सभी नफरतों के सामने झुकने की बजाय उनका मुकाबला करने का फैसला किया था। वह कहती हैं कि बहुत सारे लोग बहुत सी बातें कहेंगे। मुझ पर कई नामों का लेबल लगाया गया है और मेरे बारे में कई बातें कही गई हैं। क्या मैं उन लेबलों को स्वीकार करूंगी? क्या मैं उनके वजह से अपनी जिंदगी में रुकूंगी? बिलकुल भी नहीं, उन्हें जाने दो। कौन हैं वो?
अपकमिंग एपिसोड में एक प्रतिभाशाली कैलीस्थैनिक्स एथलीट शुली नादर ने अपने अब्यूजिव ब्वॉयफ्रेंड और अपनी स्किन कलर के कारण भेदभावपूर्ण लेबल से लड़ने के अपने दर्दनाक अनुभव को साझा किया। उनकी कहानी ने सभी गैंग लीडरों को भावुक कर दिया। गैंग लीडर रिया ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, तुम्हारे रंग में कुछ भी गलत नहीं है, तुम सुंदर और मजबूत हो। तुम जीवन में बेस्ट की हकदार हो और जो भी आपके साथ हुआ, वह आपकी गलती नहीं है, उसकी गलती है। 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' एमटीवी इंडिया और जियो सिनेमा पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।
Published: undefined
फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउस को लेकर खुलकर बातें की हैं। टेलीविजन, फिल्में और ओटीटी में अपनी काम से पहचान बना चुके ये एक्टर 'रैट रेस' में विश्वास नहीं रखते। शोबिज का लोकप्रिय चेहरा रहे राजीव खंडेलवाल कहते हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह बनाना जितना लड़कियों के लिए मुश्किल है, उतना लड़को के लिए भी है। लेकिन लड़कों के बारे में कोई ज्यादा बात नहीं करता।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- "कास्टिंग काउच लड़कों के साथ भी होता है, लेकिन लड़के ज्यादा इस बारे में बात नहीं करते और यह भी है कि लड़कियां जब कास्टिंग काउच के बारे में कहती हैं तो उन्हें ज्यादा गंभीरता से लिया जाता है। मेरे साथ भी कास्टिंग काउच हो चुका है, लेकिन हमारे समाज को लगता है, हां ठीक है, लड़का है, मैनेज कर लिया होगा इसने।" एक्टर ने आगे कहा, "लोग महिला सुरक्षा के बारे में बात करते हैं, लेकिन पुरुषों की भी अपनी चुनौतियां हैं। पुरुष इसे ज्यादा रिपोर्ट नहीं करते हैं और महिलाओं यदि इस बारे में बात करती हैं, तो उस पर ज्यादा चर्चा होती है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined