सिनेमा

सिनेजीवन: शिल्पा की फिल्म 'सुखी' का गाना 'नशा' हुआ रिलीज और अर्चना गौतम ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फिल्म 'सुखी' का गाना 'नशा' रिलीज हो गया है और अर्चना गौतम ने कहा कि इंग्लिश अच्छी नहीं होने के कारण लोग उनका मजाक उड़ाते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फिल्म 'सुखी' का गाना 'नशा' हुआ रिलीज

बॉलीवुड आइकन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी आगामी फिल्म "सुखी" के शानदार गाने "नशा" की रिलीज के साथ मनोरंजन जगत में धमाकेदार वापसी कर रही हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म "सुखी" का पहला ट्रैक "नशा" रिलीज़ हो चुका है। यह एक हाई-एनर्जी और फुट-टैपिंग नंबर है, जो शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के डांसिंग स्किल्स को दर्शाता है। अपनी कैची बीट्स और गणेश आचार्य की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ यह गाना एक पार्टी एंथम बनने के लिए बिल्कुल तैयार है। "नशा" को बादशाह और हितेन ने मिलकर कंपोज किया है। वहीं बादशाह, चक्षु कोटवाल और अफसाना खान ने इसे अपनी आवाज़ दी है। गाने में शिल्पा के साथ उनके को-स्टार्स कुशा कपिला और दिलनाज़ ईरानी भी हैं, जो इस म्यूजिक वीडियो में जमकर डांस कर रहीं हैं।

फ़िल्म को सोनल जोशी ने डायरेक्ट किया है। साथ ही भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और शिखा शर्मा ने इसका निर्माण किया है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के अलावा फ़िल्म में अमित साध, चैतन्य चौधरी, किरण कुमार, कुशा कपिला और कई एक्टर्स शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फैंस 22 सितंबर को "सुखी" की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Published: undefined

इंग्लिश अच्छी नहीं होने के कारण लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं : अर्चना गौतम

अभिनेत्री और राजनेता अर्चना गौतम, जो वर्तमान में शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में एक कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आ रही हैं, ने साझा किया कि इंग्लिश में अच्छी न होने के कारण कैसे लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन वह इससे हतोत्साहित नहीं होती हैं। 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन एक ऐसे अवसर के रूप में सामने आता है जो हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करता है। उसी के बारे में बात करते हुए अर्चना ने कहा, "इस हिंदी दिवस पर, आइए उस भाषा का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएं, जो हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर इसके महत्व को पूरी तरह से समझे बिना उपयोग करते हैं।"

अर्चना ने कहा, ''कुछ लोग अक्सर मेरा मजाक उड़ाते हैं क्योंकि मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं हैं, लेकिन, मैं हतोत्साहित नहीं होती हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अपनी मातृभाषा हिंदी को शुद्धता के साथ बोल सकती हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आज की वैश्वीकृत दुनिया में, हमें अपनी संस्कृति और विरासत को महत्व देने की आवश्यकता है।'' उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि युवा पीढ़ी हिंदी का जश्न मनाने का महत्व सीखेगी। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' मानवीय क्षमता और बहादुरी को दर्शाता है। अर्चना के अलावा शो में फिलहाल ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा, डीनो जेम्स, नायरा बनर्जी, रश्मीत कौर, शीजान खान, शिव ठाकरे और साउंडस मौफाकिर प्रतियोगी हैं। शो में हाल ही में अतिथि प्रतियोगी के रूप में ताजिकिस्तान सिंगर अब्दु रोजिक की भी एंट्री हुई। 'खतरों के खिलाड़ी 13' कलर्स पर प्रसारित होता है। अर्चना ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में भी हिस्सा लिया था, जहां वह तीसरी रनर-अप रहीं।

Published: undefined

वामिका गब्बी ने 'चार्ली चोपड़ा' में जासूस की भूमिका निभाने पर कहा, यह एक अविश्वसनीय सम्मान

'मॉडर्न लव मुंबई', 'जुबली', 'मॉडर्न लव चेन्नई' और '83' के लिए मशहूर अभिनेत्री वामिका गब्बी महिला जासूसी सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने कहा कि एक महिला जासूस का किरदार निभाना मेरे लिए "अविश्वसनीय सम्मान" हैं मनोरंजक मर्डर मिस्ट्री अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास, 'द सिटाफोर्ड मिस्ट्री' का आधिकारिक रूपांतरण है। इसे विशाल भारद्वाज द्वारा जीवंत किया गया है गैबी द्वारा अभिनीत यह सीरीज चार्ली चोपड़ा की कहानी पर आधारित है, जो एक निर्दोष अपराधी को बचाने और संदिग्धों से भरे शहर में असली अपराधी को खोजने के लिए एक हत्या के रहस्य में उलझ जाती है।

अपने उत्साह को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "किसी शो में भारत की पहली महिला जासूस की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय सम्मान है। चार्ली चोपड़ा एक ऐसा किरदार है, जिसमें मैंने अपना दिल लगा दिया है, और मैं इस रोमांचकारी यात्रा पर दर्शकों के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकती।' सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर, नीना गुप्ता, लारा दत्ता, प्रियांशु पेनयुली, चंदन रॉय सान्याल, इमाउद्दीन शाह, विवान शाह और पाओली दाम जैसे कलाकार शामिल हैं।

Published: undefined

अपने सपनों को पूरा करें, सामाजिक दबाव के आगे न झुकें : इश्वाक सिंह

कॉमेडी फिल्म 'तुमसे ना हो पाएगा' की रिलीज के लिए तैयार अभिनेता इश्वाक सिंह ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की 'तुमसे ना हो पाएगा' आज के युवाओं के सामने आने वाली आधुनिक चुनौतियों और अपने रास्ते और सपनों पर चलने की उनकी दुविधा पर एक मजेदार हल्का-फुल्का चित्रण है फिल्म में इश्वाक और गौरव पांडे के नेतृत्व में युवा दोस्तों का एक समूह समाज के 'लोग क्या कहेंगे' रवैये के साथ खड़ा है। बुधवार को जारी किए गए 2 मिनट 29 सेकंड के ट्रेलर में इश्वाक (गौरव) का किरदार एक कॉर्पोरेट कर्मचारी के रूप में दिखाया गया है, जो अपनी नौकरी से ऊब गया है। यह आगे तीन दोस्तों और इश्वाक की प्रेम रुचि के बीच के बंधन को दर्शाता है।

ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि गौरव अपनी नौकरी छोड़ देता है और अपने दोस्त के साथ अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला करता है, जिसे उसने 'मां का मैजिक' नाम दिया है। यह बिजनेस शुरू करने से होने वाली असफलता और हानि के बारे में भी बताता है।

यह भारत के युवाओं को बताने के लिए एक ताज़ा और व्यंग्यपूर्ण दृष्टिकोण है- 'अपने दिल की बात सुनने और अपनी सफलता को परिभाषित करने का साहस खोजें', और इस कहानी में इश्वाक, महिमा मकवाना, गौरव, अमला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक जैसे कलाकार हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए इश्वाक ने कहा, "'तुमसे ना हो पाएगा' एक ऐसी कहानी है जिससे मैं काफी जुड़ा हूं, मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी कहानी है और मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे देखेगा उसे भी ऐसा ही महसूस होगा। यह एक हल्की-फुल्की मज़ेदार फिल्म है, जिसमें भरपूर हास्य है और एक बहुत ही मजबूत विषय है, जो अपने सपनों को पूरा करने और सामाजिक दबाव के आगे न झुकने के मूल में रहता है।''

Published: undefined

हमने फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' गर्व की भावना के साथ बनाई है : पल्लवी जोशी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पल्लवी जोशी जल्द ही 'द वैक्सीन वॉर' में एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि जब टीम इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो सभी के मन में गर्व की भावना थी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी पर्दे पर निभाए जाने वाले किसी भी किरदार को गहराई देने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अब 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगी, जिसकी वह प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। यहां उन्होंने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव और अपने पति व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के साथ काम करने के बारे में बात की।

पल्लवी ने कहा, "विवेक हमेशा एक अच्छे निर्देशक रहे हैं। उनके साथ काम करना हमेशा की तरह एक अद्भुत अनुभव था। यह हमारी साथ में तीसरी फिल्म थी और उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। "ये फिल्म बेहद खास फिल्म है। डॉ. भार्गव के नेतृत्व में, वैज्ञानिकों का एक समूह था, जिन्होंने असंभव परिस्थितियों में भी एक टीम के रूप में दिन-रात साथ काम किया।

उन्होंने हमारी अपनी वैक्सीन बनाई। जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो हम सभी के मन में गर्व की भावना थी। हर अभिनेता हमारे किरदारों के प्रति सच्चा होना चाहता था।" "विवेक और हमारी रिसर्च टीम ने वैज्ञानिकों के साथ साक्षात्कार किए और उन्होंने खुद को पूरी तरह से इस परियोजना के लिए समर्पित कर दिया। उनके समर्पण के बिना यह फिल्म नहीं बन पाती।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया