सिनेमा

सिनेजीवन: 'युध्रा' में दमदार भूमिका में दिखेंगे सिद्धांत और मेलबॉर्न में हुआ 'आईसी 814: कंधार हाईजैक' का विश्व प्रीमियर

फिल्म 'युध्रा' में दमदार भूमिका में दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' का विश्व प्रीमियर कल मेलबर्न के HOYTS में भारतीय फिल्म महोत्सव के दौरान किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

फिल्म 'युध्रा' में दमदार भूमिका में दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, 20 सितंबर को होगी रिलीज

गली ब्वॉय फेम बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘युध्रा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'युध्रा' की रिलीज की तारीख 20 सितंबर तय की गई है। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल प्लेटफॉर्म पर की। कैप्शन लिखा- “गुस्से का एक नया नाम”। सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक और उसकी रिलीज डेट शेयर की। तस्वीर में सिद्धांत खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं और उनकी सफेद शर्ट भी खून से सनी है। यही नहीं, उनके एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “गुस्से का एक नया नाम है। युध्रा 20 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।”

इस फिल्म को डायरेक्ट रवि उदयवार ने किया है और इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। सिद्धांत के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर और राघव जुयाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2016 में आई 'लाइफ सही है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 2017 में आई वेब सीरीज़ 'इनसाइड एज' में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता और अन्य भी हैं। हालांकि, उन्हें पहचान 2019 में आई फिल्म 'गली बॉय' से मिली। इसमें उन्होंने एमसी शेर का किरदार निभाया था। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है, जबकि रीमा कागती ने लिखा था। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। सिद्धांत ने 'बंटी और बबली 2', 'गहराइयां', 'फोन भूत' जैसी फिल्में भी की हैं। अभिनेता जल्द ही ‘धड़क 2’ में भी नजर आएंगे।

Published: undefined

मेलबॉर्न में हुआ 'आईसी 814: कंधार हाईजैक' का विश्व प्रीमियर

सच्ची कहानी पर आधारित नेटफ्लिक्स की आगामी वेव सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' का विश्व प्रीमियर कल मेलबर्न के HOYTS में भारतीय फिल्म महोत्सव के दौरान किया गया। बनारस मीडियावर्क्स के सहयोग से मैचबॉक्स शॉट्स द्वारा निर्मित और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशत यह सीरीज 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी की जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीज को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान अनुभव सिन्हा ने कहा, "'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' पर काम करना एक गहरी और सफल योजना रही। इस सीरीज के जरिए हमने ऐतिहासिक घटना के सार को पकड़ने की कोशिश की है। पूरी टीम और मुझे इस पर गर्व है।" बता दें मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में 'आईसी 814' में सीरीज के पहले दो एपिसोड प्रदर्शित किए गए, जिनमें कंधार हाईजैक के उन सात दिनों में घटी घटनाओं की कहानी को दर्शाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरिता पाटिल ने कहा, ''आईसी 814: द कंधार हाईजैक को मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में लाना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। नेटफ्लिक्स के साथ इस सहयोग ने हमें एक ऐसी सीरीज बनाने में सक्षम बनाया, जो भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक है।''

Published: undefined

‘कन्नप्पा’ में दिखेंगे मोहन बाबू के पोते अवराम, फर्स्ट लुक दमदार

तेलुगू स्टार विष्णु मांचू के बेटे और दिग्गज मोहन बाबू के पोते अवराम मांचू अप‍कमिंग फिल्‍म ‘कन्नप्पा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। कन्नप्पा (थिन्नाडू) के बचपन के रूप में अवराम का पहला लुक जन्माष्टमी के अवसर पर जारी किया गया। पोस्टर में अवराम का दमदार अंदाज दिख रहा है। वह काली मां की मूर्ति के सामने खड़े हैं। अवराम अपने पिता के बचपन का किरदार निभा रहे हैं। पिता बच्चे के एक्टिंग डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। विष्णु ने कहा, "अवराम को कन्नप्पा के रूप में देखना मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा है। यह फिल्म हमारे परिवार में पीढ़ियों से चला आ रहा एक सपना है। मुझे इस तरह की प्रतिष्ठित भूमिका के माध्यम से अवराम को दुनिया के सामने पेश करने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। मैं स्क्रीन पर इसे देखने के लिए बेहद उत्‍साहित हूं।''

कन्नप्पा के रूप में अवराम की भूमिका तेलुगू फिल्म उद्योग में मांचू परिवार की समृद्ध परंपरा को जारी रखती है। इस फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, मोहन बाबू सरथकुमार, ब्रह्मानंदम और काजल अग्रवाल सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं। 'कन्नप्पा' की कहानी पौराणिक योद्धा कन्नप्पा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक माना जाता है, जिसने उन्हें महादेव के भक्तों के बीच प्रसिद्ध बना दिया। एक शिकारी से योद्धा और फिर संत बनने की यात्रा ने उन्हें नयनार की उपाधि दिलाई। फिल्म की घोषणा पिछले साल श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर में की गई थी, जो फिल्म की कथा में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह वह स्थान है जहां कन्नप्पा ने स्वेच्छा से अपनी आंखें बंद कर ली थीं और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया था और पूजनीय बन गए थे। 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवीए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'कन्नप्पा' का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है।

Published: undefined

निवेथा थॉमस-स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म '35-चिन्ना कथा काडू' 6 सितंबर को होगी रिलीज

अभिनेत्री निवेथा थॉमस की आगामी फैमिली ड्रामा फिल्म '35-चिन्ना कथा काडू' 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फिल्म “35-चिन्ना कथा काडू” पारिवारिक बंधनों की जटिलता पर बात करती है। इसमें जीवन पर विपरीत दृष्टिकोण से देखने वाले दो भाई-बहनों के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है।

निवेथा इसमें एक मध्यम वर्ग की महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी आकांक्षाओं और पारिवारिक कर्तव्यों के बीच फंसी हुई है। फिल्म यह पता लगाती है कि ये परस्पर विरोधी विचार उनके रिश्तों को कैसे आकार देते हैं और उनके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।

कलाकारों में प्रियदर्शी, विश्वदेव, गौतमी और भाग्यराज शामिल हैं। इसे तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

राणा दग्गुबाती द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म सुरेश प्रोडक्शंस एस ओरिजिनल्स और वाल्टेयर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस फिल्‍म को बेहद ही कम बजट में बनाया गया है। इसका निर्देशन नंद किशोर इमानी ने किया है। '35-चिन्ना कथा काडू' एक भावनात्मक रूप से आकर्षक अनुभव देने का वादा करती है।

निवेथा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में लोकप्रिय धारावाहिक “माई डियर बूथम” से की। उसके बाद उन्होंने “वेरुथे ओरु भार्या” में जयराम की बेटी की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें कुछ तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जिनमें "चप्पा कुरीश" और "थट्टाथिन मरायथु" और "पोराली" शामिल हैं।

निवेथा ने 2016 में "जेंटलमैन" से तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें "रोमांस", "जिल्ला", "पापनासम", "निन्नू कोरी", "जय लव कुश", "118", "ब्रोचेवरेवरुरा", "वी", "वकील साब" जैसी हिट फिल्मों में देखा गया, जो अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत हिंदी फिल्म "पिंक" की तेलुगु रीमेक थी।

उन्हें "दरबार" फिल्म में रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाते हुए देखा गया। उन्‍होंने सुधीर वर्मा द्वारा निर्देशित "साकिनी दाकिनी" में भी काम किया। यह फिल्म कोरियाई फिल्म "मिडनाइट रनर्स" की तेलुगु रीमेक है, जिसमें रेगीना कैसांड्रा ने अभिनय किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined