एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जो कि ये बता रहा है कि शायद, एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में कोई नई शुरुआत करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने कुछ अंत की बात इस नोट के जरिए शेयर की है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुक का एक नोट दिखाया है।जिसमें कार्ल बॅान्ड का लिखा हुआ एक नोट है। इसमें लिखा था कि कोई भी जिंदगी में पीछे नहीं जा सकता। ब्रांड न्यू शुरुआत नहीं कर सकता। कोई भी आज से शुरू कर सकता है और ब्रांड न्यू एंडिंग पा सकता है। इसमें आगे नोट में लिखा है कि हम अधिक समय इस बात को एनलाइज करने में निकाल देते हैं कि हमने क्या खराब फैसले किए, क्या गलतियां कीं। किन दोस्तों को दुख पहुंचायाहै। हम पास्ट को नहीं बदल सकते चाहे हम उस पर कितना भी मंथन क्यों ना कर लें।
Published: undefined
एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से अपने घर और दफ्तरों पर आईटी विभाग की टीम की रेड को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन भी सोनू सूद के घर आईटी की रेड जारी रही। इसी बीच 17 सितंबर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फिल्म निर्माता पराग सांघवी की मुंबई संपत्तियों पर छापेमारी की, जिसमें उनके ऑफिस और क्लब भी शामिल हैं। खबर की पुष्टि न्यूज एजेंस एएनआई ने एक ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ''बैंक डिफॉल्ट मामले में निर्माता पराग संघवी की संपत्तियों और कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है।"बता दें पराग सांघवी एक फिल्म निर्माता के तौर पर 15 से अधिक सालों से मनोरंजन इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं। उनके बेहतरीन कामों में 'अब तक छप्पन' 1 और 2, 'वास्तु शास्त्र', 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है', 'गोलमाल-फन अनलिमिटेड', 'एक हसीना थी', 'नाच' और कई फिल्में शामिल हैं।
Published: undefined
अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली के लिए काफी राहत भरी खबर सामने आई है। सीबीआई की विशेष अदालत ने जिया खान परिवार की तरफ दायर की गई जांच याचिका को रद्द कर दिया है। इस याचिका को दिवंगत अभिनेत्री की मां और सीबीआई ने दायर की थी जिसे अदालत ने मंजूरी नहीं दी है। सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन सबसे बड़ा आरोप ये है कि उन्होने जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाया था। हालांकि इसको लेकर किसी तरह प्रूफ नहीं मिला है और लग रहा है कि सूरज पंचोली काफी जल्दी राहत पाने वाले हैँ। इस मामले को अब तक 8 साल बीत चुके हैं लेकिन किसी तरह का फैसला अदालत की तरफ से नहीं सुनाया गया है। साल 2013 में जून की तीसरी तारीख को सभी तब चौंक गए थे जब गजिनी एक्ट्रेस जिया खान का शव उनके मुंबई स्थित घर में मिला था।
Published: undefined
आयकर विभाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर पूरे भारत में अप्रयुक्त धर्मार्थ फंड, फर्जी अनुबंध और सर्कुलर लेनदेन के माध्यम से लगभग 250 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। यह खुलासा तब हुआ जब आईटी अधिकारियों ने मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, कानपुर और गुरुग्राम में लगभग 28 परिसरों पर दो दिनों तक छापेमारी की, जो किसी भी अभिनेता पर इस तरह की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आईटी ने दावा किया है कि लगभग 20 करोड़ रुपये के दान या क्राउड-फंडिंग के माध्यम से प्राप्त अप्रयुक्त वित्त, 65 करोड़ रुपये के फर्जी अनुबंध, और जयपुर स्थित एक बुनियादी ढांचा कंपनी के साथ 175 करोड़ रुपये के संदिग्ध परिपत्र लेनदेन के मामले मिले हैं। कर चोरी की ओर इशारा करते हुए नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेजों और अन्य सबूतों को जब्त करने के बाद, आईटी जांच जारी है।
Published: undefined
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया और इस दौरान लगभग सभी सितारों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी थी। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि उनकी बायोपिक को लेकर है। कुछ समय पहले अभिनेता विवेक ओबरॉय स्टारर एक फिल्म रिलीज हुई थी जो कि नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित थी। अब इस फिल्म को लेकर खबर है कि ये फिर से रिलीज की जाएगी लेकिन इस बार ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। खबर है कि ये फिल्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इसके पहले अभिनेता विवेक ओबरॉय की फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी जो कि कुछ खास पसंद नहीं की गई थी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली राय थी। अब देखना है कि ओटीटी पर फिल्म किस तरह का कमाल करती है। फिल्म में विवेक ओबरॉय ने इस जिसकर का गेटअप किया था वो काफी पसंद किया गया था और लोगों को उनका लुक काफी प्रभावित कर गया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined