चर्चित अभिनेत्री राधिका आप्टे का मानना है कि यौन उत्पीड़न सिर्फ ग्लैमर की दुनिया की नहीं, बल्कि हर दूसरे घर की सच्चाई है। उन्होंने कहा, "यौन उत्पीड़न हर दूसरे घर में होता है, यह सिर्फ फिल्म उद्योग का हिस्सा नहीं है। भारत सहित दुनिया में हर जगह बच्चों का उत्पीड़न और घरेलू हिंसा होती है। यह हर क्षेत्र या घर में किसी न किसी स्तर पर होता है, जिसे समाप्त करने की जरूरत है।”
राधिका आप्टे ने यह भी कहा कि यौन उत्पीड़न का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष, छोटे बच्चे और हर कोई होता है। लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर यौन उत्पीड़न करते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत 'नहीं' कहने से होनी चाहिए। चाहे आपकी महत्वाकांक्षा कितनी भी बड़ी क्यों न हो, आपको इस बारे में बहादुर बनने और खुद की प्रतिभा पर भरोसा करने की जरूरत है। 'नहीं' कहना और बोलना शुरू करें क्योंकि अगर कोई एक शख्स बोलता या बोलती है तो उसकी कोई नहीं सुनने वाला, लेकिन अगर 10 लोग बोलते हैं तो लोग उनकी बातें सुनेंगे।"
हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वाइंस्टीन के ऊपर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगने के बाद यौन उत्पीड़न को लेकर बहस छिड़ गई है। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर राधिका आप्टे ने कहा, "डर की वजह से कई मामले सामने नहीं आते क्योंकि जो लोग महात्वाकांक्षी हैं, वे डरे हुए हैं। वे सोचते हैं कि अगर बाॉलीवुड में रसूखदार लोगों में किसी का नाम लेते हैं, तो फिर उनके साथ क्या होगा? मैं बस यही बात कह रही हूं कि हर किसी को मुंह खोलना पड़ेगा।"
Published: 19 Nov 2017, 1:48 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Nov 2017, 1:48 PM IST