लगता है कि बंदिशों और रोक ने इस जमाने में भी मशहूर कहानीकार सआदत हसन मंटो का साथ नहीं छोड़ा है। ताउम्र अपनी रचनाओं-कहानियों के लिए बंदिशों का सामना करने वाले मंटो को एक बार फिर रोक का सामना करना पड़ा है। इस बार इसका सामना उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म मंटो को करना पड़ा है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मकार नंदिता दास की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म का प्रदर्शन देश के कई सिनेमाघरों में नहीं हुआ। फिल्म के रिलीज होने के बावजूद दिल्ली, नोएडा, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जैसे कई बड़े शहरों में इसके सुबह के शो रद्द कर दिए गए। पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपॉलिस समेत कई सिनेमाघरों में बिना किसी पूर्व जानकारी के फिल्म के मॉर्निंग शो रद्द कर दिए गए। फिल्म देखने सुबह-सुबह थीयेटर पहुंचे लोगों को इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मामले के तूल पकड़ने और निर्माता नंदिता दास के निराशा जताने के बाद दोपहर बाद से कई जगहों पर फिल्म के शो शुरू कर दिए गए हैं।
Published: undefined
निराश नंदिता ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, नंदिता ने ट्वीट किया, “बहुत-बहुत निराश हूं..कड़ी मेहनत के 6 साल और कई लोगों की प्रतिबद्धता और सभी का उद्देश्य आज उसकी इंतेहा का सबको इंतजार था। वायाकॉम 18 ने आश्वासन दिया गया है कि यह दोपहर तक ठीक हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो, हमें बताएं। ‘मंटोइयत’ को रुकना नहीं चाहिए।”
Published: undefined
शुक्रवार सुबह जब एक शख्स ने ट्वीटर पर बताया कि पूरे भारत में मंटो के शो रद्द कर दिए गए हैं, तब जाकर सबको इसका पता चला। फिर कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह की स्थिति बताई। इसके बाद पीवीआर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी दी, "हम आपको बताना चाहते हैं कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फिल्म 'मंटो' के शो रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि, हम कभी अच्छे सिनेमा को छोड़ना नहीं चाहते और इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी नई अपडेट के लिए हमारे ऐप और वेबसाइट को देखते रहें।" इस बारे में बताते हुए सिनेपोलिस इंडिया ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर कहा, “माफ करें! हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमें अब जाकर प्रिंट मिला है और हम अगला शो अपरान्ह 1.25 पर दिखा सकेंगे। आप हमारी वेबसाइट/ऐप पर फिल्म के शो के टिकट बुक कर सकते हैं।”
Published: undefined
फिल्म मंटो की निर्माता वायकॉम 18 ने इसके बारे में बताया कि दोपहर तक स्थिति सामान्य हो गई है। 'मंटो' के सभी शोज चल रहे हैं। समय देखकर दोपहर से ‘मंटो के फीवर’ से जुड़ें।
Published: undefined
एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सहनिर्माण में बनी फिल्म मंटो मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो का किरदार निभाया है। मंटो की पत्नी का किरदार रसिका दुग्गल ने निभाया है। फिल्म में ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर और दिव्या भारती जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined