सिनेमा

'महाकाल' दर्शन पर सारा अली खान का ट्रोल्स को करारा जवाब, कहा- यह मेरी निजी आस्था का मामला, कोई दखल न दे

अभिनेत्री सारा अली खान ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है जो उनके उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर जाने पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मेरा निजी मामला है, किसी को इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

सारा अली खान ने बुधवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन किए ( फोटो सारा अली खान के इंस्टा पेज से)
सारा अली खान ने बुधवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन किए ( फोटो सारा अली खान के इंस्टा पेज से) 

अभिनेत्री सारा अली खान ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है जो उनके उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन पर सवाल उठा रहे थे। अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रोमोशन के सिलसिले में सारा अली खान साथी अभिनेता विक्की कौशल के साथ आज मध्य प्रदेश में थी। वे इंदौर होते हुए उज्जैन गई थीं जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद ट्रोल्स ने उन पर तीखी टिप्पणियां की थीं।

इसी विषय में जब उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए, आपके लिए काम करती हूं। अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आया तो मुझे बुरा लगेगा, लेकिन मेरी निजी मान्यताएं मेरी अपनी हैं। मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी जिस भक्ति से मैं बंगला साहिब गुरुद्वारे या महाकाल जाऊंगी। मैं इन जगहों पर जाना जारी रखूंगी। लोग जो चाहें कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको किसी जगह की ऊर्जा पसंद आनी चाहिए...मैं ऊर्जा में विश्वास करती हूं।"

Published: undefined

इसी प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ मौजूद विक्की कौशल ने भी इस विषय पर बात रखी। उन्होंने मीडिया से कहा कि ट्रोल्स के सवालों के जवाब उनसे ही पूछे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि, "अगर मैं सड़क पर जा रहा हूं और कोई मुझे गाली देता है, तो सवाल मुझसे नहीं, बल्कि उस व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए कि उसने गाली क्यों दी।" उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को भी अपने सवाल पूछने के तरीके में कुछ बदलाव करना चाहिए।

Published: undefined

फोटो - आईएएनएस

सारा अली खान ने बुधवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। 'गर्भगृह' में पूजा-अर्चना करते उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। उनके मंदिर जाने पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने कहा कि 'गर्भगृह' में मत्था टेकने के बाद सारा ने 'नंदी बाबा' की पूजा में भी हिस्सा लिया। वह आज सुबह इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंची। सारा अली खान ने 'तीर्थकोट कुंड' में भी पूजा की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined