सिनेमा

वायुसेना के शौर्य को भुनाने की कोशिश? उरी के बाद अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म

खबर है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनने वाली है। हिंदी फिल्म जगत के चार बड़े निर्माता-निर्देशकों ने मिलकर इस मुद्दे पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार, निर्माता महावीर जैंन, निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। इस हवाई हमले में वायुसेना ने आंतकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस घटना को जल्द ही आप बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। दरअसल खबर है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनने वाली है।

खबर है कि हिंदी फिल्म जगत के चार बड़े निर्माता-निर्देशकों ने मिलकर इस मुद्दे पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार, निर्माता महावीर जैंन, निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक यह प्रोजेक्ट अभी रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेज में है और फिल्म की शूटिंग साल के मिडिल में शुरू होने की संभावना है।

अखबार ने फिल्म से जूड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि ये प्रोजेक्ट मेकर्स की तरफ से भारतीय वायुसेना को सलाम करने और सम्मान देने की एक कोशिश होगी। इतना ही नहीं फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा सुरक्षा बल के कल्याण कोष में जाएगा। फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग जारी है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के कई बड़े सुपर स्टार इस फिल्म में काम करना चाहते हैं। खबर है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) से टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए संपर्क भी किया गया है। जिसमें बालाकोट, पुलवामा: द डेडली अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, वॉर रूम, हिंदुस्तान हमारा है और हाउ इज द जोश? जैसे टाइटल शामिल हैं। खबरों के मुताबकि इस फिल्म को अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनाया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म बनी थी, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। इस फिल्म को बीजेपी ने खूब भुनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कई मंत्री भी इस फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल करते रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी की जीवनी पर भी एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। इस फिल्म में गोधरा कांड को भी दिखाया गया है। गोधरा को दोबारा दिखाने के लिए ट्रेन की एक पूरी बोगी को जला दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया