लॉकडाउन के दौरान सलमान खान अपने पनवेल फॉर्महाउस में भी वक्त गुजार रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने दो गाने रिलीज कर दिये हैं- प्यार करो ना और तेरे बिना। जहां प्यार करो ना में वह सिंगल नजर आए थे, वहीं तेरे बिना एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें सलमान- जैकलीन की जोड़ी दिख रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों गाने को मिले रिस्पॉस के बाद, अब सलमान खान अपने तीसरे गाने की तैयारी में लगे हैं, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। फिलहाल गाने के बोल लिखे जा रहे हैं और इसके लिए एक कंपोजर फाइनल किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने में सलमान खान के साथ वलूचा डिसूजा की जोड़ी दिखेगी। और यह विश्व शांति का मैसेज देगी।
Published: undefined
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपनी फिटनेस और बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार वह अपने बॉयफ्रेंड एबन को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों के रिलेशनशिप को एक साल पूरा हो गया है। दोनों ने पहली एनीवर्सरी भी सेलिब्रेट की। इस मौके पर दोनों ने एक लाइव चैट की जिसमें उन्होंने शादी से जुड़े सवाल पर जवाब दिया। एबन के जवाब से काफी कुछ क्लीयर हो जाता है कि वह कागजी कार्यवाही के बाद कृष्णा श्रॉफ को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया बुला लेंगे और फिर दोनों शादी भी रचा सकते हैं। दोनों की फ्यूचर और पर्सलन रिलेशनशिप को लेकर लंबे प्लान हैं। एबन ने लाइव चैट शो में साफ साफ शादी की प्लानिंग के बारे में बताया।
Published: undefined
अभिनेता इरफान को श्रद्धांजलि देने को लेकर नासिक के इगतपुरी गांव के कुछ लोगों ऐसा किया जिसको सुनकर आपके चेहरे पर खुशी आ जाएगी। बता दें कि इन गांव वालों ने अपने गांव का नाम बदलकर अब इरफान खान के ऊपर रख दिया था। बता दें कि इरफान खान का फॉर्म हाउस इस गांव में हैं.. इस गांव का नाम पत्राच्या वाड़ा था, जिसे अब बदलकर गांव के लोगों ने 'हीरो ची वाड़ी' रख दिया है। ये मराठी भाषा है.. अगर हिंदी में अनुवाद करें तो इसमें 'एक्टर का पड़ोस' होता है। इस खबर के सामने आने के बाद ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस काफी खुश हैं। ये एक शानदार ट्रिब्यूट है।
Published: undefined
लंबे समय से बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के स्पॉटबॉय और पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम कर रहे अमोस पॉल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अमोस को आमिर खान की परछाई कहा जाता था। मंगलवार की सुबह दिल का दौरा आने से अमोस की मृत्यु हो गई। लॉकडाउन के बीच भी आमिर खान और किरण अमोस के अंतिम संस्कार में पहुंचे और परिवार सांत्वना दी है। अमोस पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से आमिर खान से जुड़े थे। वह आमिर के महज पर्सनल बॉय या फिर स्पॉट बॉय ही नहीं, बल्कि किसी घर के सदस्य जैसे थे। बता दें कि अमोस रानी मुखर्जी के भी असिस्टेंट रह चुके हैं। इस खबर से आमिर खान बेहद शोक में हैं। मंगलवार को जब अमोस को हार्ट अटैक आया तो खुद आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और पूरी टीम उन्हें मुंबई के अस्पताल लेकर पहुंची।
Published: undefined
अभिनेता पंकज त्रिपाठी पिछले काफी लंबे समय से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते रहे हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन के दिनों में उन्होंने महसूस किया कि इस माध्यम के अपने कुछ फायदे भी हैं। पंकज ने कहा, "सोशल मीडिया के हलचल से खुद को बचा पाना मुश्किल है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान मैंने महसूस किया कि इसके अपने कुछ फायदे भी हैं। मैं हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहता था कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहने से मेरा दिमाग कहीं इसमें ही फंसकर न रह जाएं और मैं उन चीजों पर ध्यान लगाने लगा, जिससे एक अभिनेता के तौर पर मेरे काम में सुधार आए।" अभिनेता ने फेसबुक पर अपने एक लाइव सीरीज की शुरुआत की है, जिसमें वह अपनी जिंदगी के अनुभवों पर आधारित कहानियों के बारे में बात करते हैं। इसके बारे में वह बताते हैं कि उन्हें इस दौरान सोशल मीडिया के कुछ अच्छे पहलुओं के बारे में भी पता लगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined