सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज होने के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन कर दी गई है और अब यह पाइरेटेड वेब-साइट्स पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। बता दें, सलमान खान और ज़ी स्टूडियो ने इसे लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि पाइरेसी करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। सलमान खान ट्विट करते हुए लिखा- "हमने आपको फिल्म राधे per view 249 रुपये के बहुत ही रीजनेबल कीमत पर दी। इसके बावजूद पाइरेटेड साइट्स राधे को गैर कानूनी रूप से स्ट्रीम कर रहे हैं जो कि एक गंभीर अपराध है। साइबर सेल इन पायरेटेड साइट्स के खिलाफ एक्शन ले रही है। प्लीज पायरेसी में शामिल ना हों नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। बात को समझें आप साइबर सेल के साथ बहुत बड़ी परेशानी में फंस जाएंगे.." फोटो: सोशल मीडिया
Published: undefined
अमेजन प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की है कि डाइरेक्ट-टू-स्ट्रीम हिंदी अमेजन ओरिजिनल मूवी ‘शेरनी’ का उनकी स्ट्रीमिंग सेवा पर अगले महीने ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। शानदार फिल्ममेकर अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित एवं एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस ड्रामा मूवी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की स्टारकास्ट में उनके साथ शरद सक्सेना , मुकुल चड्ढा , विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे वर्सेटाइल आर्टिस्ट जगमगा रहे हैं। बेसब्री से इंतजार करने लायक इस रोमांचक स्टोरीलाइन में विद्या बालन एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर का मुख्य किरदार निभा रही हैं, जो प्रतिकूल व शत्रुतापूर्ण माहौल में भी बड़ी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है।
Published: undefined
खबरें हैं कि सिद्धार्थ जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। सिद्धार्थ प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आ सकते हैं। वह फिल्म में रावण के बेटे मेघनाथ का किरदार निभाएंगे। हालांकि इस पर मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई है। लेकिन इस खबर ने फैंस को एक खुशी जरूर दे दी है। वहीं अगर वाकई सिद्धार्थ आदिपुरुष में नजर आते हैं तो ये उनके फैंस के लिए अब तक का सबसे बड़ा तोहफा होगा। सिद्धार्थ के लिए प्रभास जैसे स्टार के साथ काम करना बड़ी बात होगी।प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को डायरेक्टर ओम राउत बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच होगा। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं।
Published: undefined
दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता को आने वाली फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में एक उम्रदराज की भूमिका निभाने में कोई हिचक नहीं है। वह कहती हैं कि आजकल फिल्म निमार्ताओं की तरह, अभिनेताओं के पास भी 'हटके' चुनने का मौका है। नीना ने सरदार की भूमिका निभाई है जो दिल से पीएफ गोल्ड वाली एक उग्र बूढ़ी दादी है, जो लाहौर में अपना घर देखना चाहती है। परफेक्ट लुक के लिए एक 61 साल की नीना ने 90 साल के एक व्यक्ति को प्रोस्थेटिक्स की मदद से जिंदा करने की कोशिश की हैं। अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोग पुराने पात्रों को चित्रित करने से नहीं कतरा रहे हैं।
नीना ने आईएएनएस से कहा "ऐसा इसलिए है क्योंकि समय बदल गया है और जिस तरह से लोग स्क्रिप्ट लिख रहे हैं - वह अलग तरह की स्क्रिप्ट है। जिस तरह से अभिनेताओं को विभिन्न प्रकार की चीजें मिल रही हैं भूमिकाएं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दर्शक इसे स्वीकार कर रहे हैं, इससे भी मदद मिली है। यह बहुत उत्साहजनक बात है।" उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म में उनका रोल पसंद आएगा।
Published: undefined
अभिनेता-नर्तक राघव जुयाल अपने राज्य उत्तराखंड को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह राज्य के लिए अंतरराष्ट्रीय दान के लिए इंस्टाग्राम पर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। राघव ने गूगल पे नंबर के साथ अपनी कई पोस्ट में लिखा, "दोस्तों हम अंतर्राष्ट्रीय दान भी प्राप्त कर सकते हैं! कृपया दान करें !! कृपया मदद करें ' हैशटैग प्लीजहैल्पउत्तराखंड'। कृपया दान करें। राघव जुयाल एंड फ्रेंड्स।"
अभिनेता ने हाल ही में उत्तराखंड में कोविड की बिगड़ती स्थिति के बारे में एक वीडियो साझा किया और कहा कि कैसे महामारी में चिकित्सा आवश्यकताओं के संबंध में प्रशासन को राज्य के दूरदराज के गांवों से संकटपूर्ण कॉल आ रहे थे। राघव और उनकी टीम संकट की स्थिति में मदद करने के लिए उत्सुक थे, अब आगे बढ़ रहे हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined