कोरोना के खिलाफ इस जंग में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दिल खोलकर अपना योगदान दे रहे हैं। लॉकडाउन में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है। कुछ दिनों पहले सलमान ने सभी मजदूरों के अकाउंट में 3 हजार का फंड ट्रांसफर किया था। वहीं, अब ताजा खबर की मानें तो सलमान के पास और 7 हजार मजदूरों की लिस्ट आई है, जिसे वो फंड देने वाले हैं। FWICE के प्रेसिडेंट ने बताया कि सलमान को पहले 23 हजार मजदूरों की लिस्ट भेजी गई थी। जिसने अकाउंट में एक्टर ने 3 हजार ट्रांसफर किया। सलमान इंस्टॉलमेंट में पैसे डालेंगे ताकि इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सके। इस दान के लिए हम सलमान खान से बहुत शुक्रगुजार हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का पिछले महीने कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद हुए विवाद के बाद अब लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर एक नोटिस चिपकाया है। इस नोटिस में उनका बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है। कनिका कपूर पर आईपीसी की धारा 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की लापरवाही करना) और आईपीसी की धारा 270 (घातक खतरनाक बीमारी के संक्रमण के फैलने की संभावना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। कृष्णा नगर के एसीपी दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि गायक को पुलिस स्टेशन में आना होगा और अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
कोरोना संकट के बीच सितारों द्वारा लोगों को खाने से लेकर पैसे तक मुहैया करवा रहे हैं। इस लिस्त में अब विद्या बालन का भी नाम जुड़ गया है। अभिनेत्री विद्या बालन ने ऐसा काम किया है जिसको लेकर वो काफी ज्यादा चर्चा में हैं। कोवि़ड-19 जैसे खतरनाक समस्या से निपटने के लिए उन्होने डॉक्टर्स को 2500 पीपीई किट और 16 लाख रुपए के डोनेशन का ऐलान किया है। उनका कहना है कि उन्होने इतने पैसों का इंतजाम फिर से कर लिया है। हालांकि पहले भी वो मदद को सामने आईं थीं। विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा "आज की सुबह मैं एक अच्छी खबर के साथ जगी हूं। हमनें करीब 2500 पीपीई किट और कुछ ही घंटों में 16 लाख से अधिक रुपये जमा कर लिए हैं।
Published: undefined
हाल ही में खबर आ रही थी कि रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83 अब सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। बता दें, मेकर्स ने इस खबर को पूरी तरह से कोरी अफवाह बताया है और कहा है हम कुछ महीनों तक इंतजार करेंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस मामले पर कहा कि फिल्म आगामी छह-आठ महीनों तक ओटीटी पर रिलीज के लिए नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि, इस फिल्म को हमने इसी अनुसार बनाया था कि थियेटर की बड़ी स्क्रीन पर लोग इसका मजा ले सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर डिजिटल माध्यमों को लेकर चर्चा होना लाजमी है। लेकिन हमने फिल्म को सीधे ओटीटी पर ले जाने को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं की है। इस विषय में कोई भी फैसला कम से कम छह महीने बाद ही होगा।
Published: undefined
अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को अपनी आगामी अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पताल लोक' का टीजर रिलीज किया। टीजर में खून के दृश्यों से भरी एक भयावह दुनिया की झलक देखने को मिलती है जिसके जरिये मानवीय अनैतिकता के अंधेरे और भयावह रूप से रूबरू करवाने की कोशिश की गई है। क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित अमेजॅन मूल श्रृंखला का ट्रेलर 5 मई, 2020 को रिलीज किया जाएगा। इस टीजर में समाज को झूठ, अपराध और हिंसा के जघन्य जाल में फंसा हुआ दर्शाया गया है। वीडियो के जरिए दर्शकों के लिए एक ऐसी झलक दी कि सारी दुनिया खो गई है। निमार्ता सुदीप शर्मा (उड़ता पंजाब, एनएच 10 के लेखक) की यह अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पताल लोक' 15 मई, 2020 को रिलीज होने जा रही है। इस बहुप्रत्याशित श्रृंखला का आधिकारिक ट्रेलर 5 मई, 2020 को सुबह 11:34 बजे रिलीज किया जाएगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined