सुपरस्टार सलमान खान, प्रज्ञा जायसवाल का शानदार गाना मैं चला अब रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इस गाने ने धमाका कर दिया है। गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर की आवाज में ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि ये एक रोमांटिक सॉन्ग है और सलमान खान एक सिख किरदार में नजर आ रहे हैं। कई बार ऐसे सीन सामने आएंगे कि सलमान खान के फैंस उछल पड़ेंगे। बीते दिन यानि 21 जनवरी को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था और गुरु रंधावा के फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। वर्कफ्रंट पर सलमान खान टाइगर 3 को लेकर बिजी हैं और काफी जल्दी फिल्म रिलीज होने के लिए सामने आएग। सलमान खान खान ने अपने इस गाने को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है।
Published: undefined
टॉम क्रूज अभिनीत स्पाई एक्शन सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल 7' और 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की दो फिल्मों की रिलीज डेट को अमेरिका और यूरोप भर में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है। 'वैराइटी' की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिशन: इम्पॉसिबल 7', जो पहले 30 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, अब 14 जुलाई, 2023 को प्रीमियर होगा, वहीं 'मिशन: इम्पॉसिबल 8', जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली थी, अब 28 जून, 2024 को रिलीज होगी। यह पहली बार नहीं है, जब 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज को टाला गया है। स्काईडांस और पैरामाउंट पिक्च र्स द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म मूल रूप से 23 जुलाई, 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे कई बार स्थगित किया गया है। प्रोडक्शन कंपनियों ने 'वैराइटी' के हवाले से एक संयुक्त बयान में कहा, "सोच-समझकर विचार करने के बाद, पैरामाउंट पिक्च र्स और स्काईडांस ने चल रही महामारी के कारण 'मिशन: इम्पॉसिबल 7 और 8' की रिलीज की तारीखों को स्थगित करने का फैसला किया है। हम फिल्म देखने वालों को एक अद्वितीय नाटकीय अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।" 'मिशन: इम्पॉसिबल' फिल्म स्टंट और प्रभाव से भरपूर हैं, फिल्म निर्माण टीम 'ग्रीन स्क्रीन' पर बहुत कम भरोसा करती है। टीम कॉल के एक विदेशी बंदरगाह से दूसरे में भी जाती है (नवीनतम फिल्में, उदाहरण के लिए, यूके, इटली और पोलैंड में कुछ स्थानों के नाम पर शूट की गई हैं)।
Published: undefined
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार/शनिवार मध्यरात्रि को इसकी घोषणा का सबको चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने कहा, "हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है।" उन्होंने कहा, "हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" घोषणा के तुरंत बाद, प्रियंका के 1.73 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ खुशी साझा की, उन्हें दिल के इमोजी के साथ बधाई दी। जिन हस्तियों ने उन्हें बधाई दी, उनमें दिवंगत बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट की पत्नी और परोपकारी, वैनेसा, काल पेन, शेफाली शाह, कैटरीना कैफ, लारा दत्ता, सानिया मिर्जा, भूमि पेडनेकर और राधिका जोन्स, वैनिटी फेयर की संपादक शामिल थीं।
Published: undefined
आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा कि फिल्म की रिलीज को आगे नहीं बढ़ाया गया है और इसे बैसाखी के दिन, 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। यह बयान इंटरनेट पर कई रिपोटरें के सामने आने के बाद आया है जिसमें दावा किया गया था कि रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया। अफवाहों को खारिज करने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया। बयान में कहा गया है कि "अफवाहों के मद्देनजर हम कन्फर्म करना चाहते हैं कि लाल सिंह चड्ढा को 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा। हम फिर से उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहेंगे, जिन्होंने इस फिल्म की अभी तक की जर्नी को सपोर्ट किया। वायकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस मूवी का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और लिरिक्स आमिताभ भट्टाचार्या ने लिखी है, जबकी इसकी स्क्रिप्ट मशहूर एक्टर अतुल कुलकर्णी ने लिखी है।" यह फिल्म रॉबर्ट जेमेकिस 1994 के कॉमेडी ड्रामा 'फॉरेस्ट गम्प' का रूपांतरण है, जिसमें हॉलीवुड आइकन टॉम हैंक्स ने अभिनय किया था, जिसे उनके प्रतिष्ठित पात्रों में से एक माना जाएगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined