सिनेमा

सिनेजीवन: सलमान की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई, फिर दी धमकी और आर माधवन की 'रॉकेट्री' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में पुलिस को कहा है कि काले हिरण मामले सलमान खान को माफी नहीं दूंगा और आर माधवन द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट चारों ओर से तारीफ बटोर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सलमान की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई, काले हिरण मामले को लेकर फिर दी धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ के दौरान बड़ी बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने इस पूछताछ में कहा है कि काले हिरण मामले सलमान खान को माफी नहीं दूंगा। गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार लॉरेंस बिश्नोई पूछताछ कर रही है। इस दौरान ई टाइम्स की खबर के तहत लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि ''सलमान खान को काले हिरण के शिकार के मामले में माफ नहीं करूंगा। इस केस को लेकर कोर्ट सलमान खान की सजा का तय नहीं करेगा। सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को सार्वजनिक तरीके से सबके सामने आकर हमारे समुदाय के लोगों से माफी मांगनी होगी। अगर सलमान ऐसा करने में असमर्थ रहेंगे तो हम उन्हें जान से मार देंगे।''

Published: undefined

फोटो: Salman Khan Films

आर माधवन की 'रॉकेट्री' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, आईएमडीबी पर 9.3 रेटिंग

आर माधवन द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट चारों ओर से तारीफ बटोर रही है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ आम दर्शक भी बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और खास बात ये है कि फिल्म अभी भी कई शानदार रिकॉर्ड भी बना रही है। फिल्म को आईएमडीबी पर 9।3 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। वहीं, रॉटेन टोमाटोज़ पर 75% और बीएमएस पर 96% के साथ जनता से अविश्वसनीय प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

फिल्म ने 'जुग जुग जीयो' और 'थॉर' की रेटिंग को पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के एक हफ्ते बाद भी, फिल्म ने अभी भी बड़ी स्क्रीन पर जगह मजबूत रखी है। हर कोई अभिनेता और नवोदित निर्देशक आर माधवन से प्रभावित है। इसकी विस्तृत कहानी, शानदार प्रदर्शन और भव्य पैमाने के लिए सराहना की गई, फिल्म अभी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म के आईएमडीबी रेटिंग की खबर को शेयर करते हुए माधवन ने ट्विटर पर खुशी जताई है। बता दें, बतौर निर्देशक यह माधवन की डेब्यू फिल्म है। बता दें, हिंदी में फिल्म ने 10 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है और अभी भी कलेक्शन जारी है। हाल ही में, जब आर माधवन ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद चेन्नई के एक थिएटर में अपने प्रशंसकों को चौंका दिया, तो वे इस बात को जताने नहीं रोक पाए कि उन्हें फिल्म कितनी पसंद है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

दिनेश विजन की एक्शन थ्रिलर 'तेहरान' में जॉन अब्राहम आएंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम निर्माता दिनेश विजान की नई फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म 'तेहरान' में जल्द ही नजर आएंगे। सोशल मीडिया के जारिए इस बात की घोषणा हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है। घोषणा वीडियो में फिल्म के अपने पहले लुक में जॉन को दिखाया गया है।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, अगर इस चुपके चोटी को जाना है, तो दर्शकों के पास आगे देखने के लिए काफी ताकतवर कहानी है! बेक माई केक फिल्म्स के सहयोग से एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, 'तेहरान' का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे, जिसे रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को दिनेश विजान, शोभना यादव और संदीप लेजेल ने प्रोड्यूस कर रहे हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

आशीष भाटिया और नंदिनी ने जीता एमटीवी 'रोडीज 18'

एमटीवी के 'रोडीज' का 18वां सीजन आशीष भाटिया और नंदिनी ने जीत लिया है। इस बार बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने रियलिटी शो एमटीवी 'रोडीज जर्नी टू साउथ अफ्रीका' में होस्ट रणविजय सिंह के स्थान पर कदम रखा। एक हफ्ते की चुनौतियों और एलिमिनेशन के बाद, आशीष और नंदिनी ने केविन अलमासिफर-मूसे जट्टाना, युक्ति अरोड़ा-जसवंत बोपन्ना और गौरव अलुग-सिमी तलसानिया की जोड़ी को हराकर विजेता के रूप में उभरे। सोनू ने कहा, "मैं आशीष भाटिया और नंदिनी दोनों के लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने गेट-गो से रणनीति के लिए एक गहरी कुशाग्रता के साथ-साथ अत्यधिक फोकस और ²ढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। एमटीवी 'रोडीज जर्नी इन साउथ अफ्रीका' पर मेजबान खेलना हमेशा विशेष होगा। मेरे लिए, सभी प्रतियोगियों को इस यात्रा में सच्ची रोडीज भावना का समावेश करते हुए देखना। उनका मार्गदर्शन करना एक अद्भुत अनुभव रहा है।" अपनी जीत के बारे में बोलते हुए, आशीष ने साझा किया, "मैं एक ही समय में उत्साहित और अभिभूत हूं।"दूसरी ओर नंदिनी ने भी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं वर्णन नहीं कर सकता कि यह मेरे लिए कितना अद्भुत है। एमटीवी 'रोडीज जर्नी इन साउथ अफ्रीका' ने मुझे सर्वश्रेष्ठ संस्करण लाने के लिए प्रेरित किया। मैं हर दिन, हर काम के साथ।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • सिनेजीवन: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज और ‘लवली लोला’ में हुई नई अभिनेत्री की एंट्री

  • ,
  • 'EVM नहीं बैलेट पेपर से हो चुनाव', खड़गे का BJP पर तंज- उस वक्त आपको मालूम होगा आपकी हालत क्या है?

  • ,
  • पाक की राजधानी में हालात गंभीर, हिंसक झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत के बाद बुलाई गई सेना, PTI का विरोध प्रदर्शन जारी

  • ,
  • IPL 2025: 'अलविदा कहना आसान नहीं', पंत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज