खबर है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या एक बार फिर साथ में काम करने वाले हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबर आई थी कि, सलमान खान और सूरज बड़जात्या साथ में एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो है- प्रेम की शादी। लेकिन बाद में ऐसी खबरें आई कि दोनों के बीच कुछ चीजों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इसी के चलते यह प्रोजेक्ट रोक दिया। वहीं डायरेक्टर के पास सलमान खान के साथ कोई प्रोजेक्ट नहीं है। इसी बीच पता लगा कि कार्तिक आर्यन के साथ बड़जात्या फिल्म बनाने वाले हैं।
सलमान खान का पत्ता काटकर वो नए प्रेम बनेंगे। डेढ़ महीने होने से पहले ही अब कहा जा रहा है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या एक नई फिल्म में दिखने वाले हैं। सूरज बड़जात्या ने आखिरी बार साल 2022 में फिल्म का डायरेक्शन किया, जो थी- ऊंचाई। इसी बीच बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से पता लगा कि वो सलमान खान के साथ फिर से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार जिस पिक्चर में साथ काम किया था, वो है- साल 2015 में आई ‘प्रेम रतन धन पायो’।
Published: undefined
एक्ट्रेस अदिति भाटिया आज भी लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' में मेन लीड रमन कुमार भल्ला की बेटी रूही भल्ला के किरदार से घर-घर में मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी मौजूदा स्थिति को बयां किया। वीडियो में, एक्ट्रेस अपने घर को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं। मूवर्स फर्नीचर और सामान पैक कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''इस समय पागल हो रही हूं।'' अदिति ने हाल ही में नया घर खरीदा, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उन्होंने इंटरनेट पर गृह पूजा की फोटो शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ करती हुई नजर आई। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आज जो भी मेरे पास है उसकी वजह सिर्फ मेरी मां है। मैं बहुत फालतू के खर्चे करती हूं, लेकिन मेरी मां सब कुछ मैनेज कर लेती हैं, इसीलिए मैं इन्हें थैंक्यू बोलती हूं।''
अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की। उन्होंने सबसे पहले छोटे पर्दे पर सीरियल 'होम स्वीट होम' में करिश्मा का रोल अदा किया। वह टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई साजना' में तुलसी के किरदार में नजर आईं। उन्होंने शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' में अमृता राव के बचपन का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाया। 'द ट्रेन' में इमरान हाशमी की ऑनस्क्रीन बेटी बनी। इसके अलावा 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया। लीड एक्ट्रेस के तौर पर अदिति ने 'टशन-ए-इश्क' में काम किया। उन्होंने बबली तनेजा का किरदार निभाया। इसके बाद 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला के किरदार में दिखीं।
Published: undefined
यशराज अपने बैनर तले पहली फीमेल स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' बना रहा है। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में आलिया इस फिल्म की शूटिंग करती हुई नजर आई, जबकि शरवरी ने आज 30 जुलाई को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी। शरवरी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह फिल्म के क्लैपबोर्ड और निर्देशक शिव रवैल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए शरवरी ने कैप्शन में लिखा, "इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है। आज से अपनी 'अल्फा' जर्नी को शुरू कर बेहद एक्साइटेड हूं। मेरा विश्वास करें, इस पल को लेकर काफी एक्टसाइेट हूं।''
एक्ट्रेस ने फिल्म पर काम शुरू करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को साझा किया। उन्होंने कहा, "मैं तैयार हूं, लेकिन थोड़ी घबराहट महसूस हो रही है... आदि सर और शिव रवैल, मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद! लेट्स गो"। शरवरी और आलिया फिल्म में सुपर एजेंट के रोल में होंगी। इससे पहले स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने को लेकर शरवरी ने कहा था, ''इस बड़े स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रही हूं। मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने के प्रोसेस के हर पल का आनंद उठा रही हूं।'' उन्होंने कहा, ''मेरे अंदर अभी भरपूर एनर्जी है। इस अवसर को पाने के लिए और देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।'
Published: undefined
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। इन दिनों वह अपनी नई सीरीज 'लाइफ हिल गई' को लेकर चर्चाओं में हैं। उन्हें इस सीरीज में जो पसंद आया, वह यह कि उनके किरदार कल्कि को बेहद आम इंसान की तरह दिखाया गया है।
कुशा ने कहा, "मैं 2017 से कंटेंट बना रही हूं और 2019 से मैंने अपना खुद का काम शुरू किया। मैंने साउथ दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभाया है, जो अमीर है... उसे दूसरों की परवाह नहीं है। इसलिए, जब मुझे इस तरह का किरदार निभाने के लिए चुना गया, तो मुझे यह सही लगा।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "शो में मुझे जो खास पसंद आया, वह यह है कि मेरे किरदार को बेहद आम इंसान की तरह दिखाया गया है।" कुशा ने कहा, "जब हम किसी किरदार को छोटे स्केच या रील्स में दिखाते हैं, तो हम उन्हें थोड़ा कार्टून जैसा या मजाकिया बना सकते हैं। लेकिन जब हम उन्हें पर्दे पर दिखाते हैं, तो हमें उन्हें ज्यादा वास्तविक और सही तरीके से दिखाना होता है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined