सुशांत की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर: अ स्टार वाज लॉस्ट' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में उनके हमशक्ल सचिन तिवारी को लीड रोल में लिया गया है। फिल्म को निर्देशक शामिक मौलिक बनाने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा कि फिल्मी बैकग्राउंड ना होने की वजह से अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में कैसे ट्रीट किया जाता है। विजय शेखर गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के पहले लुक को रिलीज किया गया है। फिल्म के पहले लुक के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-''छोटे शहर का लड़का फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा बन जाता है। ये उसका सफर है।
इसे भी पढ़ें- सुशांत को अबतक नहीं भुला पाई बहन श्वेता और ईशा देओल के घर भी कोरोना ने दी दस्तक!
Published: undefined
एक्टर विक्की कौशल की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है। ये फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर तले बनने जा रही है। धूम 3 और टशन फिल्म के निर्देशक रहे विजय कृष्णा अचार्या की अपकमिंग फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में होंगे। खास बात ये होगी कि ये फिल्म बिग बजट और एक्शन का धमाल होगा। विक्की कौशल की इस फिल्म के लिए फैंस अभी से एक्साइटिड हैं। इससे पहले उरी में विकी की जबरदस्त परफॉर्मेंस दर्शकों ने देखी है। बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स के साथ विक्की कौशल की ये पहली फिल्म होगी।
Published: undefined
अमेजन प्राइम वीडियो की "बंदिश बैंडिट्स" का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 'बंदिश बैंडिट्स' अमेजन प्राइम वीडियो पर एक आगामी म्यूजिकल ड्रामा है जिसका निर्माताओं ने हाल ही में टीजर जारी किया था और अब इस उत्साह को बरकरार रखते हुए निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे अवश्य देखना चाहिए। ट्रेलर की शुरुआत तमन्ना से होती है जो एक उभरती पॉप सेंसेशन है और फुर्ती से अपने सपनों व राधे नामक लड़के की तरफ दौड़ लगा रही है, राधे जो एक गायन कौतुक है और अपने दादा के शास्त्रीय नक्शेकदम पर चलना चाहता है। अंततः दोनों की मुलाक़ात होती हैं और प्यार हो जाता है, लेकिन लिगेसी के कारण दोनों जुदा हैं, पर संगीत उन्हें एकजुट करता हैं।
Published: undefined
कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसका निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। रविशंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने पटकथा लेखन किया है। सिधवानी और अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "जब तक आप हंस रहे हैं, तब तक डरने की अनुमति है। हैशटैगफोनभूत, 2021 में आपके नजदीकी सिनेमाघरों में बजेगा।" ट्वीट में कटरीना, सिद्धांत और ईशान की तस्वीर भी है, जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट सूट पहन रखा है। यह फोटोशूट लॉकडाउन लागू किए जाने से पहले किया गया था। कटरीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, "सभी भूत संबंधित समस्याओं के लिए एक दुकान, 2021 में सिनेमाघरों में बजेगा हैशटैग फोनभूत।" टीम इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी।
Published: undefined
अभिनेता आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दुसांज शिवदासानी ने सोमवार को अपनी प्रोडक्शन कंपनी माउंट जेन मीडिया की घोषणा की। आफताब ने कहा, "सिनेमा के व्यवसाय से परिचित होने की वजह से मैं समकालीन और आकर्षक दिखने वाली कंटेंट को विकसित करने के लिए उत्साहित हूं।" इस कंपनी में फिल्म, ऑनलाइन शो और डाक्यूमेंट्री के निर्माण का काम होगा। आफताब ने कहा, "20 वर्षो से उद्योग में होने के कारण मुझे कैमरे के सामने अनुभव और फिल्म निर्माण की बखूबी समझ है।" अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी की घोषणा करते हुए निन ने कहा, "मैं हमेशा स्टोरी टेलिंग आर्ट से घिरी रहती हूं। मैं विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined