बिहार : दिवंगत अभिनेता सुशांत की अस्थियां गंगा में विसर्जित
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गुरुवार को पटना में पवित्र गंगा नदी में विसर्जित की गईं। सुशांत के परिजन नाव से गंगा की बीच धारा में जाकर अस्थियां विसर्जित कीं। सुशांत के परिजनों के मुताबिक, सुशांत की अस्थियां पटना के दीघाघाट के समीप गंगा में विसर्जित की गईं, जहां सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गई थीं।
इससे पहले, सुशांत के पिता के.के. सिंह और उनकी दो बहनें, एक पंडित के साथ गंगा तट पर पहुंचे और उन्होंने नाव के जरिए गंगा के बीच में जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियां विसर्जित कीं।
अभिनेता सुशांत ने रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर कथित रूप से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया और वहां से उनका अस्थिकलश पटना लाया गया।
सुशांत की जान चली जाने की खबर मिलने के बाद उनके पिता सोमवार को मुंबई पहुंचे थे और बुधवार को वे पटना लौटे हैं।
Published: undefined
सुशांत सिंह राजपूत मामला : रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। दिवंगत अभिनेता और रिया के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होने की अफवाह काफी तेज थी। अभिनेत्री सफेद पहनावे में और मुंह पर मॉस्क लगाए पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
सुशांत को रविवार सुबह को उनके बांद्रा स्थित आवास पर फंदे से लटका पाया गया था। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता पिछले छह महीनों से क्लिनिकल अवसाद से गुजर रहे थे। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप में घोषणा की कि पुलिस सुशांत के अवसाद के कारणों की जांच करेगी।
Published: undefined
फेडरेशन की मांग, नीरज अपनी टिप्पणी पर दें सफाई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन से बॉलीवुड में बाहर से आने वाले कलाकारों के प्रति अपनाए जाने वाले रवैये को लेकर आजकल चर्चा जोरों पर है। इस बीच मलयालम फिल्मों के अभिनेता नीरज माधव ने भी अपने वहां की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसी ही टिप्पणी की है, जिसे लेकर वहां हलचल की स्थिति पैदा हो गई है। फेफ्का (फिल्म इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल) के प्रमुख बी. उन्नीकृष्णन ने कलाकारों के लिए काम करने वाली संस्था एएमएमए को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने माधव की टिप्पणी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। माधव ने कहा था कि इंडस्ट्री में नए कलाकारों को अनदेखा किए जाने का एक प्रचलन है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि माधव को साफ तौर पर यह बताना चाहिए था कि वह किस इंसान का जिक्र कर रहे हैं और अगर वाकई में इंडस्ट्री में इस तरह का प्रचलन है, तो वे सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे लोगों के लिए यहां कोई जगह न हो।
माधव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह सुशांत की मौत के बाद इस विषय पर अपनी बात रख रहे हैं कि किस तरह से युवा प्रतिभाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Published: undefined
मेरा डिजिटल डेब्यू आखिरकार रिलीज के लिए तैयार : अभिषेक बच्चन
अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडो' की रिलीज की तारीख घोषित होने को लेकर काफी रोमांचित हैं। इस बारे में अभिषेक ने कहा, " 'ब्रीद: इन द शैडो' के साथ अपने डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच, आखिरकार पिछले शुक्रवार को इसे लेकर घोषणा कर दी गई।"
उन्होंने आगे कहा, "शो की लॉन्च की तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों के साथ जुड़ने के मेरे विश्वास को और ²ढ़ कर दिया है। मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज शुरू करने को लेकर खुश हूं जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक आदर्श उदाहरण है जिसे अब हम अपनी सुविधानुसार इसे ग्रहण करने में सक्षम हैं।"
Published: undefined
'लक्ष्य' ने पूरे किए 16 साल, निर्माता ने सैनिकों को समर्पित की फिल्म
सीमा पर वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिग्गज निर्माता रितेश सिधवानी ने फिल्म 'लक्ष्य' को सैनिकों के प्रति समर्पित की है और फिल्म के शानदार 16 वर्ष पूरे होने पर विशेष संदेश साझा किया है।
युद्ध-ड्रामा आधारित फिल्म 'लक्ष्य' हर किसी को देखनी चाहिए जो यह देखना चाहते हैं कि सेना सीमाओं पर हमारी रक्षा कैसे कर रहे हैं। यह फिल्म फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined