रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। रणबीर से एक होस्ट ने कहा आदित्य हमेशा मेरे साथ आसपास रहते हैं। इसपर रणबीर कहते हैं कि "मुझे नहीं पता कि वो तुम्हारे आसपास रहना चाहता है या नहीं, लेकिन मुझे ये पता है कि आदित्य एक लड़की को काफी पसंद करता है। उस लड़की का नाम A लेटर से शुरू होता है।" एक्टर के ये कहने मात्र से ही फैंस को पक्का हो गया, कि रणबीर इशारों-इशारों में अनन्या पांडे का नाम लेना चहते हैं।
बता दें कि पिछले काफी समय से आदित्य और अन्नया पांडे के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहती है। दोनों को करण जौहर की एक पार्टी में एक साथ स्पॉट किया गया था। करण जौहर ने भी दोनों के अफेयर को लकर हिंट दिया था, लेकिन अभी तक दोनों ने इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।
Published: undefined
टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर करने वाली मृणाल ठाकुर इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी नज़र आएंगी। अपने कान्स डेब्यू के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा, "मैं पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इस तरह के प्रतिष्ठित मंच पर ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। मैं वैश्विक फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत, एक्सप्लोर करने के नए अवसर और भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हूं।"
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज के अलावा जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की कीमत के टिकट खरीदने पड़ेंगे। कान्स की वेबसाइट विजिट करके टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आगामी वेबसीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के लिए रियल कॉप अविनाश मिश्रा से मुलाकात की। रणदीप हुड्डा की आगामी वेबसीरीज रियल स्टोरी पर आधारित है। एक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म 'लाल रंग', 'जन्नत 2', 'मानसून' जैसी कई बड़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। आगामी वेबसीरीज अविनाश मिश्रा पर आधारित है जो कि उत्तर प्रदेश में 90 के दशक में अधिकारी हुआ करते थे। उन्होंने कई माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया और कई के खिलाफ कार्रवाई की थी।
वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने बताया, अभिनेता के तौर पर मुझे रियल किरदारों पर फिल्म करने में ज्यादा रोमांच महसूस होता है। ये फिल्म रियल घटना पर आधारित है। उन्होंने 'इंस्पेक्टर अविनाश' को लेकर कहा, ये कोई ऐसी फिल्म नहीं है जिसमे दिखाया गया हो कि कोई रॉबिनहुड है और वो कैसे गुंडों के खिलाफ लड़ता है। बल्कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पुलिसकर्मी नें लोगों की सहायता की है। मैने अविनाश जी के साथ एक अच्छा समय बिताया है जिससे मुझे इनके बारे में जानने का मौका मिला।
इस सीरीज को नीरज पाठक ने लिखा है और निर्देशित किया है। फिल्म में मुख्य किरदार उर्वशी राउतेला, अमित सियाल, अभिमन्यू सिंह, शालिन भनोट, राहुल मित्रा और अध्ययन सुमन ने निभाया है। उत्तर प्रदेश के जिन स्थानों पर फिल्म को शूट किया गया है उन जगहों को पहले शायद ही किसी फिल्म में देखा गया हो। इस फिल्म को गांव और शहरों के सुन्दर लोकेशन पर शूट किया गया है। ये सीरीज 18 मई से जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined