सिनेमा

सिनेजीवन: राकेश रोशन का फिल्‍मों से रिटायरमेंट का ऐलान और जगन्नाथ मंदिर पहुंचे 'तारा सिंह' के बेटे

राकेश रोशन ने 'कृष 4' के ऐलान के साथ फिल्मों से रिटायरमेंट का भी ऐलान कर दिया है और जगन्नाथ मंदिर पहुंचें उत्कर्ष शर्मा, भक्ति में डूबे दिखे ‘गदर’ स्टार।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राकेश रोशन ने 'कृष 4' के ऐलान के साथ फिल्मों से लिया रिटायरमेंट

ऋतिक रोशन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फैन्स भी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब हाल ही में 'कृष 4' के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने खुद इस फिल्म को लेकर जानकारी दी है। दरअसल आपको बता दें कि जल्दी ही 'कृष 4' की ऑफिशियल घोषणा कर दी जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद में फंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इसी के साथ-साथ राकेश रोशन ने एक बुरी खबर भी दे दी है। दरअसल राकेश रोशन ने अपनी रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी है और इसके बाद काफी सारे फैंस निराश भी हो गए हैं। राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए कहा कि "मुझे ऐसा नहीं लगता है कि अब मैं कोई फिल्म डायरेक्टर करूंगा। लेकिन जल्दी ही मैं फिल्म कृष 4 की घोषणा करने वाला हूं।" जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन के बैंग बैंग, वॉर और फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कृष ड्रेस में एक फैन की तस्वीर को शेयर किया था।

Published: undefined

जगन्नाथ मंदिर पहुंचें उत्कर्ष शर्मा, भक्ति में डूबे दिखे ‘गदर’ स्टार

सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जल्द ही 'वनवास' में दिखेंगे। फिल्म के सफल होने की कामना करते हुए वो पुरी पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। स्टोरी सेक्शन में उन्होंने ओडिशा की ओर उड़ान भरने की खुशी जाहिर की है तो दूसरे में सूर्य की किरणों से नहाए बीच को दिखाया है। तीसरी क्लिप में ‘तारा सिंह’ के बेटे ट्रेडिशनल वियर में दिख रहे हैं। इसके बाद वह मंदिर के पास हाथ जोड़े कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी मां और बहन भी दिखीं।

उत्कर्ष शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से बाल कलाकार के रूप में की थी। फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘जीनियस’ में नजर आए। जीनियस का निर्देशन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया था। फिल्म में उत्कर्ष के साथ लीड रोल में इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का थे। इस बीच उत्कर्ष शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही युवा कलाकार अभिनेता नाना पाटेकर के साथ पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का टीजर हाल ही में जारी हो चुका है। फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ धर्मनगरी वाराणसी में भी हुई है। सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां हमें अपनों के करीब ले जाती हैं। इस त्योहारी सीजन में भावनाओं के सागर में तैरने के लिए तैयार हो जाइए।" ‘वनवास’ के निर्माण के साथ ही उसका निर्देशन और लेखन भी अनिल शर्मा ने किया है। 'वनवास' 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Published: undefined

राधिका मदान ने 'साहिबा' के लिए अपनी तैयारी का खुलासा किया!

राधिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट लिखा और बताया कि उन्होंने 'साहिबा' के लिए कैसे मेहनत की। उन्होंने लिखा: "मैंने 'साहिबा' के लिए ऐसे तैयारी की जैसे किसी फिल्म के लिए करती हूं। मैंने अपने किरदार की बॉडी लैंग्वेज, बैकस्टोरी और हर छोटी-बड़ी बात पर काम किया। यह गाना एक म्यूजिकल था, लेकिन हमारी पूरी टीम ने इसे एक फीचर फिल्म की तरह ही लिया। जसलीन रॉयल के गाने ने हम सभी को प्रेरित किया! मेरे लिए सबसे मुश्किल था कथक। मैंने पहले कभी कथक नहीं सीखा था, और इसे बिल्कुल शुरुआत से सीखना पड़ा। कम समय और बड़ी उम्मीदों के बीच, टीम को इस बात की सबसे ज्यादा चिंता थी। अब जब इसे इतना प्यार मिल रहा है, तो मैं सिर्फ अपने गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी और सुदीप सर को धन्यवाद कह सकती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।

Published: undefined

'मिर्जापुर' का किरदार मेरे करियर में सबसे अहम : अभिषेक बनर्जी

स्त्री, भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्‍मों में अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके अभिनेता अभिषेक बनर्जी के दिल के करीब है मिर्जापुर में निभाया उनका किरदार। उनके मुताबिक ‘कंपाउंडर’ के किरदार ने उनके करियर को नया मोड़ दिया। बनर्जी आगामी 'मिर्जापुर-द मूवी' में कंपाउंडर के रूप में वापसी करने के लिए एक बार फिर से तैयार है। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “मिर्जापुर द मूवी में कंपाउंडर को फिर से लोगों के बीच लाने को लेकर मैं बेहद ही उत्सुक हूं। यह किरदार मेरे करियर में एक मील का पत्थर रहा है और मेरे दिल के करीब भी है। कंपाउंडर का किरदार निभाना मेरे लिए एक खास और गहरा अनुभव था। एक बार फिर से मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।''

बनर्जी ने कहा, “कंपाउंडर के किरदार में बहुत गहराई है। मैं जानता हूं कि फैंस मेरे इस किरदार को देखने के लिए तरस रहे हैं। इस किरदार को वापस लाना न केवल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए रोमांचकारी होगा, बल्कि यह प्रशंसकों के लिए भी एक तोहफा है जिसकी वह ख्वाहिश करते हैं। आखिरकार, मिर्जापुर ने अपना खुद का एक प्रशंसक आधार बनाया है, इसलिए कंपाउंडर के किरदार को फिर से निभाना मेरे लिए एक खास तरह का अनुभव है।'' "मिर्जापुर" के सीजन 1 में बनर्जी द्वारा निभाया गया कंपाउंडर का किरदार इस सीरीज के सबसे चर्चित किरदारों में से एक बनकर सामने आया था। इस किरदार के जरिए बनर्जी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है "मिर्जापुर" का पहला सीजन नवंबर 2018 में और दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ था। तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज किया गया। अक्टूबर 2024 में निर्माताओं ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येंदु की एक वीडियो के साथ मिर्जापुर फि‍ल्म की घोषणा की। पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित 'मिर्जापुर' फि‍ल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही बनर्जी सीरीज में निभाई कंपाउंडर की भूमिका दोहराते नजर आएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined