सिनेमा

सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव रुलाकर चले गए, उनके निधन पर इन दिग्गजों ने जताया दुख

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्वत का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब सबको रुलाकर चले गए हैं। राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। कई दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे आखिरकार हार गए। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रहा है।

Published: undefined

महाभारत में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने लिखा, एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें। ॐ शांति

Published: undefined

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने अपने दोस्त राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, इस नुकसान का बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आपने हम सबको बहुत जल्दी छोड़ दिया है. आप बहुत याद आओगे मेरे भाई। मैं बस इस पर विश्वास नहीं कर सकता।' इसके साथ उन्होंने टूटे दिल को इमोजी भी साझा किया है।

Published: undefined

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके परिवार से बात की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात की। वो अब नहीं रहा। आधे घंटे पहले निधन हो गया। उद्योग जगत को बड़ा नुकसान। परिवार और निकट के लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा। ओम शांति! ”

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राजू के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, "राजू श्रीवास्तव बहुत गरीब परिवार से निकल कर और अपने टैलेंट से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। इतने दिनों तक वे लगातार अपने जीवन से लड़ते रहे। इसमें डॉक्टरों का प्रयास रहा होगा। जो बेहतर से बेहतर इलाज मिल सकता था, वो उन्हें मिला। लेकिन इसके बावजूद भी हमने उन्हें खो दिया है। ऐसे कॉमेडियन और हुनर के लिए कम पैदा होते हैं।"

Published: undefined

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

Published: undefined

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मशहूर कॉमेडियन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह ने कहा, "सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जिंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।ॐ शान्ति!'

Published: undefined

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव के जाने को एक डरावनी घटना बताया। शेखर सुमन ने बताया कि वह इस इन से पिछले एक महीने से डर रहे थे। ट्वीट कर शेखर सुमन लिखते हैं, 'पिछले एक महीने से मैं जिस चीज से डर रहा था वह हो गया है। राजू श्रीवास्तव हम सभी को अपने स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ गए हैं। खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। भगवान उन्हें शाश्वत शांति प्रदान करें।'

Published: undefined

राजू श्रीवास्तव के निधन पर कुमार विश्वास ने कहा कि राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौगात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।

Published: undefined

बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। 10 अगस्त को बेहोश होने के बाद से ही उन्हें होश नहीं आया था। यही वजह थी कि डॉक्टर्स के लिए यह परेशानी का विषय बना हुआ था।

इसे भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस, हार्ट अटैक के बाद से थे भर्ती

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined