साल 2017 में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चित फिल्म बन गई है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ दूसरे स्थान पर है। भारत की वार्षिक रैंकिंग सूची के मुताबिक, हैशटैग वॉल्यूम के आधार पर 2017 में फिल्म ‘रईस’ हिंदी फिल्म में सर्वाधिक चर्चित फिल्म है।
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म शराब की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की बॉलीवुड में पहली फिल्म है।
सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ को भले ही बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन इस सूची में यह तीसरे स्थान पर है।
निर्देशक संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ चौथे स्थान पर है, जबकि इसके बाद फिल्म ‘काबिल’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘जुड़वा 2’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्में हैं।
वहीं ट्विटर पर शाहरुख सर्वाधिक चर्चित सेलिब्रिटी हैं, जबकि अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण पहले स्थान पर हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined