सिनेमा

'द वैक्सीन वॉर' देख हंसने और रोने लगे आर माधवन, जमकर की फिल्म की तारीफ, विवेक अग्निहोत्री को कहा- मास्टर स्टोरीटेलर

'द वैक्सीन वॉर' का प्रीमियर हाल ही में न्यूयॉर्क में हुआ और आर माधवन ने फिल्म की पहली समीक्षा साझा की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एक्टर आर. माधवन ने 'द वैक्सीन वॉर' देखी और ऐसी फिल्म बनाने के लिए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की सराहना की और उन्हें "मास्टर स्टोरीटेलर" करार दिया माधवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें पूरी कास्ट और निर्देशक नजर आ रहे हैं।

Published: undefined

उन्होंने लिखा: "अभी-अभी 'द वैक्सीन वॉर' देखी और भारतीय वैज्ञानिक समुदाय के बलिदानों और शानदार उपलब्धियों को देखकर मैं हैरान रह गया, जिन्होंने भारत का पहला वैक्सीन बनाया और सबसे चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान देश को सुरक्षित रखा। मास्टर स्टोरीटेलर विवेक अग्निहोत्री द्वारा कही गई यह कहानी आपको एक ही समय में खुश करने, तालियां बजाने, रोने और उत्साह से भर देती है। ''इसके बाद माधवन ने कलाकारों की जमकर तारीफ की।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि ''पूरे टीम का शानदार परफॉर्मेंस हमारे भारतीय वैज्ञानिकों (महिलाओं) के बलिदान और धैर्य को बहुत ही खूबसूरती से और प्रभावशाली तरीके से दर्शाता है।''

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' कथित तौर पर भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और चिकित्सा विभाग द्वारा वैश्विक संकट से उबरने के लिए किए गए प्रयासों पर आधारित है।

यह 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined