सिनेमा

सिनेजीवन: 'पुष्पा 2' का दूसरा गाना 'अंगारों' हुआ रिलीज और सुपर्ण की विनोद भानुशाली के साथ तीन फिल्मों की हुई डील

मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का दूसरा गाना 'अंगारों (द कपल सॉन्ग)' आखिरकार बुधवार को रिलीज किया गया और मशहूर निर्देशक-लेखक सुपर्ण एस. वर्मा ने विनोद भानुशाली के साथ तीन फिल्मों को लेकर डील की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'पुष्पा 2' का दूसरा गाना 'अंगारों' हुआ रिलीज, रश्मिका को बाहों में लेकर अल्लू ने किया डांस

मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का दूसरा गाना 'अंगारों (द कपल सॉन्ग)' आखिरकार बुधवार को रिलीज किया गया। इस गाने के आते ही यूट्यूब पर धमाल मच गया। लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने इसे कंपोज किया है। फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें पुष्पाराज के किरदार में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना हैं। गाने के साथ बिहाइंड-द-सीन विजुअल्स शेयर किये गये हैं, जिसमें सेट की झलक दिखाई गई है। यह एक लिरिकल वीडियो है। इसमें अल्लू और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है। वह एक्ट्रेस को बाहों में लेकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर सुकुमार बाकी कलाकारों, क्रू और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस गाने के बोल में फिल्म के पहले पार्ट के चार्टबस्टर गानों के टाइटल से 'सामी' और 'श्रीवल्ली' शब्द लिए गये हैं। यह आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। गाने को छह अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में रिलीज किया गया है। इस लिरिकल वीडियो में अट्रैक्टिव हुक स्टेप्स हैं, जो फैंस को काफी पसंद आएंगे और सोशल मीडिया पर छा जाएंगे। माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित 'पुष्पा 2: द रूल' का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें फहाद फासिल भी हैं। 'पुष्पा 2' इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। पहला पार्ट सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लाल चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें अल्लू पुष्पाराज नामक मजदूर के रोल में दिखाई दिए, जो नामी स्मग्लर बन जाता है। पावर और पैसे के चलते उसके कई दुश्मन बन जाते हैं। अब दूसरे पार्ट 'पुष्पा 2' में सत्ता संघर्ष की कहानी होगी, जिसमें पुष्पाराज अपने दुश्मन भंवर सिंह से भिड़ता नजर आएगा।

Published: undefined

विनोद भानुशाली के साथ तीन फिल्में बनाएंगे 'द फैमिली मैन' फेम सुपर्ण वर्मा

मशहूर निर्देशक-लेखक सुपर्ण एस. वर्मा ने विनोद भानुशाली के साथ तीन फिल्मों को लेकर डील की है। वह 'द फैमिली मैन', 'राणा नायडू', 'द ट्रायल' और 'सुल्तान ऑफ डेल्ही' जैसे शो के लिए जाने जाते हैं। सुपर्ण वर्मा और विनोद भानुशाली दोनों मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में साथ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को सुपर्ण ने क्रिएटिव तौर पर प्रोड्यूस किया था। निर्देशक अब अपकमिंग फिल्म की बागडोर संभालेंगे, जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। कलाकारों और क्रू के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

पार्टनरशिप के बारे में सुपर्ण ने कहा, ''मैं भानुशाली स्टूडियोज के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। यह स्टूडियो एक्सीलेंस और क्रिएटिविटी से भरपूर है। साथ मिलकर हम ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को पसंद आएं और फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की तरह लोगों पर अपना प्रभाव छोड़े।'' भानुशाली स्टूडियोज के विनोद भानुशाली ने कहा, ''सिर्फ एक बंदा काफी है" के बाद भानुशाली स्टूडियोज परिवार में फिर से ऐसे टैलेंटेड डायरेक्टर को पाकर हम बेहद खुश हैं। ''सुपर्ण का इनोवेटिव काम और शानदार स्टोरीटेलिंग अलग और खास फिल्में बनाने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। हमें विश्वास है कि इस पार्टनरशिप से दुनिया भर के दर्शकों को शानदार सिनमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा।''

Published: undefined

एक्ट्रेस होने से थोड़ा टफ है बिजनेसवुमन होना : सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। उन्होंने हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर खूब सुर्खियों बटोरी। उन्होंने 'फरीदन' का बेहतरीन रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली। सोनाक्षी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं। वह आर्टिफिशियल नेल ब्रांड सोएजी की मालकिन हैं। आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि बिजनेसवुमन होना एक्ट्रेस होने से थोड़ा टफ है। एक्ट्रेस या बिजनेसवुमन में से क्या ज्यादा मुश्किल क्या है, इस सवाल का जवाब देते हुए सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि एक्टिंग मेरे खून में बसा है। मैंने हमेशा सब कुछ चलते-फिरते सीखा है। लेकिन मुझे कभी भी कुछ भी करने में अनकंफर्टेबल महसूस नहीं हुआ। एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर, यह बहुत ही नया है।''

"मैं बिजनेस में शुरू से सब कुछ सीख रही हूं, जितना हो सके उतना इसमें शामिल हो रही हूं। यह मेरे लिए कुछ हटके है। मुझे यह वाकई पसंद आ रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक्टिंग से थोड़ा टफ है, क्योंकि इससे मैं पहले कभी नहीं जुड़ी।'' एक्ट्रेस ने कहा, "मैं बिजनेस में बहुत सी चीजें सीख रही हूं और मुझे लगता है कि मैं इसमें काफी अच्छा कर रही हूं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया