सिनेमा

सेक्रेड गेम्स-2 : 11 मिनट लंबे एक सीन में अकेले पंकज त्रिपाठी थे, लेकिन वह बहुत डरे हुए थे, आखिर क्यों!

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

मंझे हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने डेढ़ दशक लंबे करियर में कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुके हैं, लेकिन सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में उनका किरदार कई मायनों में अलग है। अपने इस किरदार को लेकर पंकज त्रिपाठी शुरु में काफी डरे हुए भी थे। पंकज इस सीरीज़ में एक रहस्यमयी गुरुजी की भूमिका में हैं। गुरुजी को सीरीज का मुख्य किरदार गणेश गायतोंडे अपना तीसरा बाप मानता है।

Published: undefined

पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं। पंकज ने बताया, "'सेक्रेड गेम्स 2' में एक सीन करने के दौरान वन-टेक में मुझे एक मोनोलॉग कहना था, जो कि मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण शॉट था।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "वह जादुई अनुभव था और उस खास सीन के शूट के लिए मुझे काफी वक्त देना पड़ा। मुझे याद है कि अनुराग ने मुझे फिर से इसे बोलने के लिए कहा था, तब तक किसी को नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा।"

पंकज त्रिपाठी ने कहा, "ये दरअसल एक चुनौतीपूर्ण किरदार है और मैं काफी डरा हुआ था। जब आप डरे हुए होते हैं तो आप ज्यादा मेहनत करते हैं। मैं कोई मेथड एक्टर नहीं हूं, मैंने अपने आपको दुनिया से अलग थलग नहीं किया था, लेकिन मुझे कुछ दिनों के लिए अपने आपको इस रोल के लिए तैयार करना था। इस रोल के लिए मैं क्लीन शेव भी हुआ हूं।"

Published: undefined

'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया