मंझे हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने डेढ़ दशक लंबे करियर में कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुके हैं, लेकिन सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में उनका किरदार कई मायनों में अलग है। अपने इस किरदार को लेकर पंकज त्रिपाठी शुरु में काफी डरे हुए भी थे। पंकज इस सीरीज़ में एक रहस्यमयी गुरुजी की भूमिका में हैं। गुरुजी को सीरीज का मुख्य किरदार गणेश गायतोंडे अपना तीसरा बाप मानता है।
Published: undefined
पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं। पंकज ने बताया, "'सेक्रेड गेम्स 2' में एक सीन करने के दौरान वन-टेक में मुझे एक मोनोलॉग कहना था, जो कि मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण शॉट था।"
Published: undefined
उन्होंने कहा, "वह जादुई अनुभव था और उस खास सीन के शूट के लिए मुझे काफी वक्त देना पड़ा। मुझे याद है कि अनुराग ने मुझे फिर से इसे बोलने के लिए कहा था, तब तक किसी को नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा।"
पंकज त्रिपाठी ने कहा, "ये दरअसल एक चुनौतीपूर्ण किरदार है और मैं काफी डरा हुआ था। जब आप डरे हुए होते हैं तो आप ज्यादा मेहनत करते हैं। मैं कोई मेथड एक्टर नहीं हूं, मैंने अपने आपको दुनिया से अलग थलग नहीं किया था, लेकिन मुझे कुछ दिनों के लिए अपने आपको इस रोल के लिए तैयार करना था। इस रोल के लिए मैं क्लीन शेव भी हुआ हूं।"
Published: undefined
'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined