सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस (ओआईसी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह के विवाह समारोहों की बीमा पॉलिसी की है। यह पॉलिसी ओआईसी, मुंबई के बल्लाड एस्टेट कार्यालय द्वारा की गई है। इटली में होने वाली शादी को इस पॉलिसी के अंतर्गत कवर किया गया है। यह बीमा पॉलिसी अभिनेता रणवीर सिंह के नाम से जारी हुई है।
इटली में 12 से 16 नवंबर तक दोनों की शादी होगी। इस बीमा पॉलिसी के तहत पांच दिनों तक चोरी, विस्फोट, विमान यात्रा, भूकंप, पानी, बाढ़, तूफान और आग से हुई सामानों की क्षति को सुरक्षा मिलेगी। साथ ही यह पॉलिसी दंगा, हड़ताल से हुई क्षति को भी कवर करेगी।
Published: undefined
इस बीमा पॉलिसी के संबंध में ओआईसी (मुंबई) के डिप्टी जनरल मैनेजर अनिल श्रीवास्तव ने कहा, "यह बीमा पॉलिसी पूरी शादी को कवर नहीं कर रही है। यह सिर्फ शादी में उपयोग होने वाले गहनों को पॉलिसी के अंतर्गत सुरक्षा दे रही है। गहनों का वास्तविक मूल्य ही मुआवजे के रुप में मांगा जा सकता है।”
इस बीमा पॉलिसी में कार्यक्रम स्थल से जुड़ी हुई चीजें शामिल नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined