सिनेमा

सिनेजीवन: OMG 2 का नया गाना हुआ रिलीज और इस डॉक्‍यूमेंट्री में दिखेगी वीरप्‍पन की कहानी

फिल्म OMG 2 का नया गाना रिलीज हो गया है, इस गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करते दिख रहे हैं और 'द हंट फॉर वीरप्पन' 4 अगस्‍त को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

OMG 2 का नया गाना हुआ रिलीज, शिव तांडव करते दिखे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'ओह माई गॉड 2' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं शिव भक्त और अक्षय के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सावन का महीना चल रहा है और इस बार अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना 'हर हर महादेव' रिलीज किया गया है। इस गाने को सुनने के बाद आप शिव की भक्ति में लीन हो जाएंगे। गाने में खिलाड़ी कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय भगवान कृष्ण के रूप में नजर आए थे, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला था। धर्म और ईश्वर के ऊपर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब 11 साल बाद अक्षय कुमरा दोबार अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। वहीं अमित राय ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। खास बात बता दें कि इसके दूसरे पार्ट में 'रामायण' में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं।

Published: undefined

'कमांडो 4' में अनोखे स्टंट और एक्शन करती नजर आएंगी अदा शर्मा

अभिनेत्री अदा शर्मा आगामी फिल्म 'कमांडो 4' में एक बार फिर से भावना रेड्डी की भूमिका निभाएंगी। अदा शर्मा का कहना है कि वह ओटीटी और फिल्म के बीच आम कड़ी होंगी। विद्युत जामवाल के साथ 'कमांडो 2 और 3' में नजर आ चुकीं अदा ने कहा, "हमने 'द केरल स्टोरी' की रिलीज से पहले कमांडो की शूटिंग की थी। अदा ने कहा, ''मैं इस आधार पर प्रोजेक्ट नहीं चुनती कि यह किसी नए, अनुभवी अभिनेता या किसी लोकप्रिय व्यक्ति के साथ है। मैंं जब भी किसी प्रोजेक्ट को चुनती हूं तो यह कभी भी निर्णायक कारक नहीं रहा है। मैं ‘कमांडो 4’ के ओटीटी वर्जन और फिल्म में भावना रेड्डी की भूमिका निभाऊंगी। वह ओटीटी और फिल्म के बीच आम कड़ी होंगी।” अभिनेत्री ने कहा, ''मेरी पहली फिल्म '1920' थी और 'द केरला स्टोरी' मेरी पिछली रिलीज थी। मुझ पर वास्तव में अद्भुत भूमिकाएं निभाने का भरोसा किया गया था और मैं इसके लिए धन्य महसूस करती हूं। मुझे उम्मीद है कि सभी प्रतिभाशाली अभिनेताओं को अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी ताकि वे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सकें।"

फिल्म में अदा अनोखे स्टंट और एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्‍म के एक्शन निर्देशक एंडी लॉन्ग हैं जो अभिनेता और मार्शल आर्ट लीजेंड जैकी चैन के लिए कोरियोग्राफी करते हैं। अदा अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। जब उस समय सुपरहीरो फिल्म की घोषणा की गई थी तो अदा ने कहा था, "मैंने हमेशा महिला सुपरहीरो को बहुत अच्छा पाया है और मैं बस इतना कह सकती हूं कि हां, मैं अब एक भूमिका निभा रही हूं और मैं जल्द ही इसके बारे में और अधिक चीजें साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। एक्शन एक ऐसी शैली है जिसका हिस्सा बनकर मैं वास्तव में आनंद लेती हूं।"

Published: undefined

'द हंट फॉर वीरप्पन' में दिखेगी दक्षिण के कुख्यात चंदन तस्‍कर की कहानी

'द हंट फॉर वीरप्पन' 4 अगस्‍त को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह दक्षिण भारत के जंगलों में रहने वाले अपने समय के कुख्‍यात डाकू और चंदन तस्‍कर वीरप्‍पन की सच्‍ची जीवनी पर आधारित डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज है। दक्षिण भारत के अंधेरे जंगलों में छिपे वीरप्पन के जीवन के कई पहलुओं को इस वेब सीरीज में दिखाया जाएगा। पहली बार डॉक्यूमेंट्री में हाथ आजमा रहे सेल्वामणि सेल्वराज ने सीरीज का निर्देशन किया है। इसके निर्माता किम्बर्ली हैसेट के साथ अपूर्व बख्शी और मोनिशा त्यागराजन हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी।

सेल्वामणि ने कहा, "वर्षों से हमने वीरप्पन की कुख्याति के बारे में कहानियाँ सुनी हैं, फिर भी कोई नहीं जानता कि वह इतना खतरनाक अपराधी कैसे बन गया, कि वह समाज के एक वर्ग के लिए रॉबिन हुड था। इस डॉक्यू-सीरीज़ में, सावधानीपूर्वक शोध के माध्यम से, हम उसकी जटिलताओं को गहराई से जानने, अनकही कहानियों और उसके जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर करने में सक्षम हुए हैं।"अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार विजेता श्रृंखलाओं 'डेल्ही क्राइम' और 'हैसेट' के निर्माताओं में से एक बख्शी ने इसका निर्देशन किया है जो 'बिक्रम: योगी', 'गुरु' और 'प्रीडेटर' के सह-निर्माता भी हैं। इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 4 अगस्त को होगा।

Published: undefined

फिल्‍म 'युधरा' में अलग अंदाज में दिखेंगे राघव जुयाल

इन दिनों एक्टर और डांसर राघव जुयाल, रवि उदयावर द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'युधरा' का इंतजार कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके साथ काम करना एक मास्टर क्लास की तरह था। 'युधरा' में मालविका मोहनन और सिद्धांत चतुवेर्दी हैं। रवि का आखिरी प्रोजेक्ट 'मॉम' था, जिसने उन्‍होंने कई पुरस्कार जीते। राघव जुयाल, निर्देशक रवि के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। राघव ने कहा, "रवि उदयावर सस्पेंस और एक्शन बनाने में माहिर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' को खूबसूरती से शूट किया गया था।" उन्होंने कहा, "मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपनी अगली फिल्म 'युधरा' का हिस्सा बनने के लिए चुना। यह एक एक्शन से भरपूर प्रोजेक्ट है और मैंने इस किरदार को मूर्त रूप देने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह मेरी सामान्य हास्य भूमिकाओं से अलग है।"

'युधरा' के लिए, राघव ने हाई-ऑक्टेन स्टंट में महारत हासिल करने के लिए मुक्केबाजी प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने एक पेशेवर मुक्केबाज की प्रशिक्षण दिनचर्या को अपनाया। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। वह 'ग्यारह ग्यारह' में भी नजर आएंगे, जो के-ड्रामा 'सिग्नल' का हिंदी रीमेक है। राघव के अलावा कृतिका कामरा और धैर्य करवा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रवि की 2017 की फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी ने एक सतर्क मां की भूमिका निभाई थी जो एक पार्टी में यौन उत्पीड़न के बाद अपनी सौतेली बेटी का बदला लेने के लिए निकलती है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और पाकिस्तानी अभिनेता सजल अली और अदनान सिद्दीकी सह कलाकार थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया