सिनेमा

Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के बॉडीगार्ड ने खोले राज, बताया सुसाइड स्पॉट पर क्या देखा?

नितिन देसाई के बॉडीगार्ड ने बताआ कि सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए तो रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा किसी ने नहीं खोला। जिसके बाद खिड़की से जब देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली
बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली फोटो: सोशल मीडिया

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आज खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मुंबई में अपने एनडी स्टूडियो में नितिन देसाई मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक, नितिन देसाई ने सुबह करीब 4:30 बजे एन डी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक नितिन देसाई के बॉडीगार्ड ने बताया कि कल रात वो 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे। जब आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए। तो उनके बॉडीगार्ड और बाकी लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा किसी ने नहीं खोला। जिसके बाद खिड़की से जब देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published: undefined

MLA ने बताया क्या है नितिन देसाई की मौत का कारण?

नितिन देसाई की मौत का कारण पैसों की तंगी बताया जा रहा है। नितिन देसाई पर कुछ दिन पहले 51 लाख की धोखाधड़ी का आरोप भी लगा था। उधर, विधायक महेश बालदी ने नितिन देसाई की मौत से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि नितिन देसाई मेरे विधानसभा क्षेत्र में आते थे। वो काफी दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने आज सुबह एनडी स्टूडियो में आत्महत्या कर ली।

Published: undefined

नितिन देसाई ने इन सुपरहिट फिल्मों के सेट किए थे तैयार

आपको बता दें, नितिन देसाई ने साल 1989 में फिल्म परिंदा से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के सेट तैयार किए थे। जिनमें 'प्यार तो होना ही था', 'हम दिल दे चुके सनम', 'मिशन कश्मीर', 'राजू चाचा, देवदास, लगान, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में शामिल हैं। बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर नितिन देसाई को 4 बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।इसके अलावा उन्हें तीन बार फिल्मफेयर बेस्ड आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड भी मिला था।

Published: undefined

नितिन पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का लगा था आरोप

गौरतलब है कि मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेंसी ने कहा था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था। हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि एजेंसी पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी है।

Published: undefined

नितिन देसाई की मौत से सदमे में हैं कई सितारे

परिणीति चोपड़ा ने भी नितिन देसाई की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया है. उनके ग्राउंड ब्रेकिंग काम और कला को हमेशा याद किया जाएगा।

Published: undefined

रितेश देशमुख ने नितिन की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- यह जानकर गहरा सदमा लगा कि भारतीय सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान देने वाले महान प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब नहीं रहे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

Published: undefined

नील नितिन मुकेश ने भी दुख जताया है

Published: undefined

हेमा मालिनी को भी नितिन देसाई की मौत से गहरा सदमा लगा है। उन्होंने लिखा- आज सुबह शॉकिंग न्यूज मिली कि आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे। वो एक अच्छे इंसान थे। मेरे कई प्रोजेक्ट्स से वो जुड़े हुए थे। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया