फिल्म 'कुत्ते' अपने नाम को लेकर काफी सुर्खियां में हैं। अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज सहित कलाकारों की टुकड़ी के साथ फिल्म का पोस्टर इसके इंटेंस कैरेक्टर्स और दुनिया की एक झलक पेश करता हैं। इस फिल्म को आसमान भारद्वाज ने बनाया है। यह फिल्म एक असामान्य, रफ एंड टफ होने के साथ रियल भी है।
इससे पहले फिल्म अपने पोस्टर लॉन्च अनाउंसमेंट को लेकर भी काफी हलचल पैदा कर चुकी है, जिसमें निर्माताओं को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से समान रूप से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी। आज 'कुत्ते' का पोस्टर जारी किया गया है जिसमें एक्टर्स के लुक और किरदारों की झलक दिखाई गई है। पोस्टर पर हर कोई हीरो और विलेन लग रहा है। फिल्म कुत्ते आसमान के निर्देशन की पहली फिल्म हैं और कहानी की ताजगी और ट्रीटमेंट निश्चित रूप से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ेगा। यह आसमान और विशाल भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से लिखा गया हैं, और हाल ही में फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठाया गया था जिसे हर तरफ से खूब प्यार मिला था, जिसकी एक वजह इसके फ्रेश डायलॉग्स और किरदारों का लुक भी है।
Published: undefined
ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी। शूटिंग ऐसे वक्त में पूरी हुई है, जब शाहरुख खान की फिल्म पठान विवादों में घिरी हुई है। ज़ोया अख्तर की इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ज़ोया अख्तर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "आर्चीज़! फिल्म की शूटिंग खत्म। बेस्ट क्रू, बेस्ट कास्ट। धन्यवाद।"ये फिल्म आर्चीज़ नाम की कॉमिक बुक की अडैप्टेशन है। गली बॉय के बाद जोया अख्तर इस फिल्म से वापसी कर रही हैं। इसका काफी दिनों से फैंस इंतज़ार कर रहे हैं।
Published: undefined
रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को साथ देखा। फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस के हराकर खिताब अपने नाम किया है। इस मुकाबले से पहले दीपिका पादुकोण ने फीफा के मंच पर ट्रॉफी का अनावरण किया। इस पल को देखने के बाद उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप ट्ऱॉफी के साथ मेरी ट्ऱॉफी। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने कई वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। वर्ल्ड कप फाइनल के उन लम्हों को भी साझा किया है, जिसमें सभी की सांसें अटक गई थी। मेसी के गोल पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण झूमते नज़र आए। एक तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि अब तक का सबसे अच्छा वर्ल्ड कप फाइनल हुआ है और मां वहां मौजूद था।
Published: undefined
गायक-संगीतकार की जोड़ी सचेत-परंपरा हमेशा अपने म्यूजिक के ज़रिये कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं और इस बार इस जोड़े ने भूषण कुमार द्वारा निर्मित एक नया रोमांटिक ट्रैक 'मलंग सजना' लेकर आए हैं। यह खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग सर्दी के इस खूबरूरत मौसम में थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। सचेत-परंपरा द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने के बोल गीत कुमार ने लिखे हैं। दिलचस्प बात तो यह है की इस गाने को पानी के अंदर शूट किया गया है और इस गाने में इन दोनों ही कलाकारों के बीच एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही। 'मलंग सजना', सचेत-परम्परा द्वारा लिखित और रचित इस म्यूजिक वीडियो को आदिल शेख ने निर्देशित किया है। सचेत टंडन कहते हैं, "मलंग सजना एक ऐसा ट्रैक है जो प्यार को सेलिब्रेट करता है इस गाने पर काम करना न केवल ऑडियो बल्कि वीडियो भी एक ट्रीट था! इस ट्रैक को लेकर हम उत्साहित हैं। इस गाने के प्रति ऑडियंस प्रतिक्रिया जानने का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। "
सिंगर परम्परा टंडन कहती हैं "मलंग सजना में मधुर लेकिन खुशमिजाज वाइब है। बाइक राइडिंग सीक्वेंस और अंडरवाटर सीक्वेंस के कारण इस गाने की शूटिंग का अनुभव बहुत ही अलग और बेहतरीन था क्योंकि यह वास्तव में बहुत ही नया और अलग था । यह एक ऐसा गाना है जो सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा, खासकर कपल्स द्वारा |" इस अद्भुत प्रेम गीत के बोल लिखने वाले कुमार कहते , "सचेत और परंपरा की कम्पोजीशन और आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है। यह जोड़ी अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती और मुझे लगता है कि इस बार भी वे हमें फिर से जीतने जा रहे हैं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined