सिनेमा

अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘मुल्क’ में नजर आएंगी नीना गुप्ता

अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ में दिखाई देंगी। इसमे अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ में दिखाई देंगी। इसमे अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं। नीना फिल्म में ऋषि कपूर की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। यह पहली बार होगा जब वह ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी।

नीना ने बताया, ‘अनुभव सिन्हा से मेरी मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब मैं अच्छा काम पाने के लिए बेताब थी। मैं जिस वक्त आंतरिक उथल-पुथल से गुजर रही थी, ऐसे समय में उनका प्रस्ताव मिलना मेरे लिए अहम था। ‘मुल्क’ एक कमाल की फिल्म है और इस प्रयोगात्मक फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’

उन्होंने अगस्त में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने संकेत दिया था कि वे काम करना चाहती हैं। उन्होंने साथ में लिखा था कि मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं। मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं और अच्छी भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।

अनुभव सिन्हा ने कहा कि वे हमेशा से नीना के काम के प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह इस भूमिका के लिए फिट हैं। उनका इंस्टाग्राम पोस्ट देखने के बाद मैने बिना हिचकिचाए उन्हें फोन किया क्योंकि फिल्मी दुनिया में कुछ लोग सदाबहार हैं और नीना गुप्ता उनमें से एक हैं।

फिल्म ‘मुल्क’ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। इसमें तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर और रजत कपूर भी दिखेंगे। फिल्म के अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया