Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here

सिनेमा

सिनेजीवन: मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन और ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे सुपरस्टार बने सलमान

अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस रोगियों की देखभाल करने वालों और इस संकट का मुकाबला करने वाले पहली पंक्ति के लोगों को ‘सामाजिक योद्धा’ कहा है और बॉलीवुड के डॉसिंग स्टार मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है। 

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिग बी ने कोविड-19 रोगियों की देखभाल करने वालों से कहा, 'नतमस्तक हूं मैं'

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस रोगियों की देखभाल करने वालों और इस संकट का मुकाबला करने वाले पहली पंक्ति के लोगों को 'सामाजिक योद्धा' कहा है। बिग बी ट्विटर पर गए, जहां उन्होंने 'नर्स', 'डॉक्टर', 'सफाई कर्मचारी' और 'पुलिस' जैसे शब्दों से बनी भगवान गणेश की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने फोटो कैप्शन लिखा, "फ्रंट लाइन कार्यकर्ता .. डॉक्टर और नर्स .. सोशल वारियर्स .. नतमस्तक हूं मैं।" हाल ही में, बॉलीवुड के इस दिग्गज ने बॉक्सिंग के दिग्गज मुहम्मद अली से मिलने के बारे में ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बड़े फिल्मकार प्रकाश मेहरा एक फिल्म में दो आइकन को साथ लाना चाहते थे। बिग बी आने वाली फिल्मों- 'चेहरे', 'गुलाबो सीताबो', 'ब्रह्मास्त्र' और 'झुंड' में दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: शाहरुख के 6 साल के बेटे के लिए ट्विटर पर आया शादी का रिश्ता और BB14 में होगी कॉमनर्स की एंट्री!

Published: undefined

मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन

बॉलीवुड के डॉसिंग स्टार मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है, मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि लंबी बीमारी से जूझ रहे बसंत कुमार चक्रवर्ती ने मंगलवार को आखिरी सांस ली,उनकी उम्र 95 वर्ष थी, वो किडनी की समस्या से ग्रसित थे, तो वहीं इस बीच खबरें ये हैं कि मिथुन चक्रवर्ती बेंगलुरु में फंसे हुए हैं, लॉकडाउन होने की वजह से वो मुंबई नहीं जा पा रहे हैं, हालांकि वो मुंबई पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

Published: undefined

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे सुपरस्टार बने सलमान खान

सलमान खान ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे भारतीय अभिनेता बन गए हैं। सुपरस्टार को ट्विटर पर 40 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा पार होते ही दबंग खान फैंस ने उन्हें ट्रेंड में ला दिया है और सभी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर सलमान खान से आगे सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं। हाल में ही सलमान अपने यूट्यूब चैनल और नए गाने को लेकर सुर्खियों में आए थे। सलमान खान मंगलवार रात से लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं। दबंग खान फैंस 40 मिलियन का आंकड़ा पार होने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खास बात है कि सलमान के ट्विट्स काफी रियल होते हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं। किसी को बर्थडे विश करना हो या प्रमोशन करना.. सलमान अपना अंदाज नहीं छोड़ते हैं।

Published: undefined

दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सामने आईं कंगना रनौत

कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़े इस जंग में बॉलीवुड सितारे सराहनयी कदम उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री सहायता कोष में दान के अलावा भी सेलेब्स ने फिल्म इंडस्ट्री के लाखों दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है। अभिनेत्री कंगना रनौत भी मदद के लिए सामने आई हैं। प्रधानमंत्री सहायता कोष में 25 लाख का दान देने के बाद अब कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों के लिए 5 लाख रुपए और फिल्म एंपलॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया कोरोना रिलीफ फंड में 5 लाख का दान किया है। लॉकडाउन में कंगना अपने परिवार के साथ हिमाचल में वक्त गुजार रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं। कोरोना के इस जंग में कंगना कुल 35 लाख का दान कर चुकी हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

नेटफ्लिक्स के 1.58 करोड़ नए ग्राहक बने

वीडियो स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने 2020 की पहली तिमाही में 1.58 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी को पहली तिमाही में 5.77 अरब डॉलर की आय हुई है, इससे कंपनी के राजस्व में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। नेटफ्लिक्स के अब दुनिया भर में 18.2 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। इसके सकारात्मक नतीजे भी साफ दिख रहे हैं। कोविड-19 महामारी और अमेरिकी डॉलर के उतार-चढ़ाव के बावजूद, नेटफ्लिक्स के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान 3.3 फीसदी की तेजी देखी गई। कंपनी ने मंगलवार को तिमाही परिणामों की घोषणा के बाद शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा, "हमारे 20 से ज्यादा वर्ष के इतिहास में, हमने भविष्य को लेकर इतनी अधिक अनिश्चित कभी नहीं देखी। व्यापक उपचार और टीके के अभाव में कोरोनोवायरस दुनिया के हर कोने में पहुंच गया है, कोई नहीं जानता कि यह भयानक संकट कब या कैसे आया है और इसका अंत क्या है। कई लोगों की जान गई, लाखों लोग नौकरियों से बाहर हो गए।"

इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: सलमान खान का कोरोना स्पेशल सॉन्ग हुआ रिलीज और ब्लाउज से विद्या बालन ने बनाया यूनिक मास्क

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined