सिनेमा

सिनेजीवन: मसाबा ने अपने से 17 साल बड़े एक्टर से की दूसरी शादी और शेट्टी परिवार का खुलासा- अथिया-राहुल को नहीं दिए महंगे गिफ्ट

मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली है और शेट्टी परिवार ने अथिया-राहुल को शादी में 50 करोड़ का घर देने वाली खबर पर बड़ा खुलासा किया है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

मसाबा गुप्ता ने गुपचुप तरीके से अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से की शादी

मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने शुक्रवार को सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली है। मसाबा ने सुबह के समारोह से पहली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। जिसमें वह गोल्डन आभूषण के साथ एक गुलाबी और सुनहरे रंग का लहंगा पहने हुए हैं, जबकि सत्यदीप एक गुलाबी रंग के कुर्ते में दिख रहे थे। तस्वीर साझा करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा, "आज सुबह मैंने मेरे शांति के सागर से शादी कर ली। यहां कई जन्मों का प्यार, शांति, स्थिरता और सबसे महत्वपूर्ण हंसी है। और मुझे कैप्शन चुनने देने के लिए धन्यवाद - यह बहुत अच्छा होने वाला है!" मसाबा दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्डस की बेटी हैं। उन्होंने 'मसाबा मसाबा' से ऑनस्क्रीन डेब्यू किया था और 'मॉडर्न लव मुंबई' में भी नजर आई थीं। सत्यदीप ने 2011 में 'नो वन किल्ड जेसिका' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद अभिनेता 'विक्रम वेधा' और वेब श्रृंखला 'मुखबीर' के अलावा कई सारे शो में नजर आ चुके हैं।

मसाबा की सत्यदीप मिश्रा से पहली मुलाकात नेटफ्लिक्स शो 'मसाबा मसाबा' की शूटिंग के दौरान हुई थी। सत्यदीप मिश्रा की भी ये दूसरी शादी है। सत्यदीप ने मसाबा से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से 2009 में शादी की थी। हालांकि उनका भी 4 साल बाद तलाक हो गया। सत्यदीप मिश्रा ने 'नो वन किल्ड जैसिका' से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट', 'चिल्लर पार्टी', 'फोबिया', 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों में काम किया।

Published: undefined

खुलासा: सुनील शेट्टी ने अथिया-राहुल को शादी में नहीं दिया 50 करोड़ का घर

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की शादी पिछले हफ्ते के एल राहुल के साथ धूमधाम से हो गई है। आथिया और राहुल की शादी के बाद यह खबर सामने आई थी कि आथिया के पापा यानी सुनील शेट्टी ने अपनी लाड़ली बिटिया और दामाद को 50 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट में दिया है। वहीं मंहगी गाड़ियां, बाइक्स, परफ्यूम, घड़ियां, आदि भी तोहफे में मिलने की खबर सुर्खियों में छाई रही थी। इसे लेकर अब शेट्टी परिवार का रिएक्शन सामने आ गया है।

सुनील शेट्टी की फैमिली ने इस बात का साफ तौर पर खंडन किया है। उनका कहना कि महंगे गिफ्ट्स को लेकर जो खबरें सामने आ रहीं है वो सभी निराधार हैं। इसके बाद फैमिली ने मीडिया से यह रिक्वेस्ट की कि इस तरह की खबरों को बताने से पहले परिवार से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह सही या नहीं। एक्ट्रेस आथिया और क्रिकेटर के एल राहुल पिछले हफ्ते ही शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी बहुत ही सीक्रेट तरीके से सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस पर हुई थी। इस शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गई थी। आथिया और राहुल पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे।

Published: undefined

'खुदा हाफिज चैप्टर 2' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

जब किसी आदमी को इतना मजबूर कर दिया जाए कि उसे अंजाम की परवाह ही न रहे, ऐसे ही मामूली लोग आगे जाके बाहुबली बनते हैं। इस रिपब्लिक डे के मौके पर एंड पिक्चर्स पर 28 जनवरी 2023 को रात 8 बजे एक्शन एंटरटेनर ‘खुदा हाफिज़ चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ मनोरंजन के धमाल के लिए तैयार हो जाइए। फारुख कबीर के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल में हैं। पार्ट वन की डायरेक्ट सीक्वल ‘खुदा हाफिज़ चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ समीर (विद्युत) और नरगिस (शिवालिका) का सफर दिखाती है, जो अपनी ज़िंदगी में हुए एक भयानक हादसे के बाद एक अनाथ बच्ची नंदिनी को गोद लेकर खुशी-खुशी जीवन गुजार रहे हैं। लेकिन उनकी किस्मत एक बार फिर खतरनाक मोड़ लेती है, जब नंदिनी लापता हो जाती है। इसके बाद समीर अपराधियों से बदला लेना चाहता है। यह दमदार, असरदार और बेहद संवेदनशील फिल्म एक्शन, जबर्दस्त ड्रामा और रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगी।

विद्युत ने अपने बचपन से ही कलारिपयट्टु की ट्रेनिंग ली है, जो दुनिया का सबसे पुराना और सबसे खतरनाक मार्शल आर्ट है, जिसकी जड़ें भारत में गहरे तक समाई हैं। ऐसे में विद्युत एक एक्शन हीरो के रूप में जन्मे हैं। वो एक्शन और स्टंट सीक्वेंस बखूबी करते हैं, जो इससे पहले भारतीय सिनेमा में मुश्किल से ही देखने को मिलता था। ऐसे में एक्शन-प्रेमी फैंस के लिए एक ट्रीट होगी, जहां यह हीरो इस फिल्म में अपनी कुछ शानदार एक्शन स्किल्स दिखाएंगे। इस फिल्म में शीबा चड्ढा खलनायिका बनी हैं, जो अपने अनोखे अंदाज़ और एक्टिंग की खूबी के लिए जानी जाती हैं। शीबा चड्ढा ने ठाकुरजी के रोल में अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।

Published: undefined

विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर निभाएंगे लीड किरदार

विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित और प्रत्याशित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग आखिरकार पूरी हो चुकी है। इस फिल्म से जुडी एक नई अनाउंसमेंट के मुताबिक नाना पाटेकर 'द वैक्सीन वॉर' में लीड रोल निभाएंगे। इसके बारे में बात करते हुए, विवेक रंजन अग्निहोत्री कहते हैं, “'आई एम बुद्धा' में हम भारतीय सिनेमा की बेस्ट प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए कमिटेड हैं। द वैक्सीन वॉर के लिए, हीरो को पावरफुल, क्रेडिबल और अंडरप्ले्ड होना था। और जब हम किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करने के बारे में सोच रहे थे जिसका प्रदर्शन निर्विवाद है तो हमने नाना पाटेकर का ही नाम सोचा। वह अभिनेताओं की उस रेयर ब्रीड में से एक हैं जो किसी भी भूमिका में चमकते हैं और जिन्होंने कभी भी अपने क्राफ्ट, अपने प्रदर्शन के साथ समझौता नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि पल्लवी और मैंने नाना पाटेकर को फिल्म का नेतृत्व करने के लिए चुना। उन्होंने अपने करियर के सबसे शक्तिशाली, विश्वसनीय और अद्भुत प्रदर्शनों में से एक दिया हैं। उन्होंने खुद को स्क्रिप्ट और किरदार के लिए समर्पित कर दिया, जो सितारों के बीच एक बहुत ही रेयर क्वालिटी है। और हम बहुत खुश हैं कि नाना पाटेकर हमारे समय की सबसे अहम फिल्मों में से एक में काम कर रहे हैं। हमारे समय की सबसे प्रेरक और ईमानदार फिल्म, हमारे समय की सबसे ईमानदार और सच्ची फिल्म द वैक्सीन वॉर”।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined