सिनेमा

सिनेजीवन: टूट गया मलाइका-अर्जुन का रिश्ता! और राफा का विरोध कर बुरे फंसे एल्विश यादव

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है और राफा का विरोध कर बुरे फंसे एल्विश यादव, उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

टूट गया मलाइका-अर्जुन कपूर का रिश्ता! 7 साल बाद इस वजह से हुए अलग

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। कपल ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ समय पहले भी अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थी। ऐसा कहा गया था कि, एक्टर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं। इस मामले पर कुशा कपिला ने सफाई देते हुए कहा था कि, उनके और अर्जुन कपूर के बीच कुछ भी नहीं है। खैर, इसके बाद अर्जुन कपूर ने मलाइका के बर्थडे पर रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दी है।

उन्होंने साथ आकर बता दिया था कि, अबतक दोनों की राहें अलग नहीं हुई है। इसी बीच पिंकविला में छपी रिपोर्ट से पता लगा कि, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन का रिश्ता काफी खास था। ऐसे में ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त की तरह ही रहेंगे। वहीं इस मामले को आपस में ही निपटाना चाहते हैं। सूत्र के मुताबिक, उनका रिश्ता काफी प्यारा था, पर अब यह खत्म हो चुका है। हालांकि, दोनों के बीच किसी चीज को लेकर लड़ाई नहीं है। वो आगे भी एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे। दरअसल दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे, ऐसे में वो लोगों से भी अपनी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए अपील करते हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

राफा का विरोध कर बुरे फंसे एल्विश यादव

'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों में गहरा नाता है। वह अक्सर किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं। अब हाल ही में एल्विश ने 'ऑल आईज ऑन राफा' का समर्थन करने न करके 'ऑल आईज ऑन पीओके' का पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद वह फिर से विवादों में फंस गए। सोशल मीडिया पर यूट्यूबर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, "मैं किसी भी धर्म के लोगों की हत्या की निंदा करता हूं लेकिन फिर भी मेरी आंखें पीओके की तरफ हैं।" इस पोस्ट के बाद जहां कई लोग एल्विश का सपोर्ट करते दिखे तो वहीं कई लोग भड़क गए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को डेथ थ्रेट देते हुए एक यूजर ने लिखा- "तुझे क्या लगता है कि तू राफा की जगह पीओके लिखेगा तो कूल लगेगा।" दूसरे ने कहा, "कुर्बानी आ रही है।"

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

टीवी एक्‍ट्रेस जन्नत जुबैर ने कहा, टीवी के बजाय सोशल मीडिया से मिला ज्‍यादा प्यार

टीवी पर अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने कहा कि वह अपने अभिनय करियर के बजाय सोशल मीडिया को चुनेंगी, क्योंकि उन्हें वहां से ज्‍यादा प्यार मिला है। छोटे पर्दे पर जन्नत जुबैर ने 'काशी- अब ना रहे तेरा कागज कोरा' और 'फुलवा' जैसे शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह‍ अब एक सोशल मीडिया सनसनी बन गई हैं। टीवी पर अभिनय या सोशल मीडिया पर आने को लेकर अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए जन्नत ने आईएएनएस को बताया, "यह मेरे लिए बहुत मुश्किल सवाल है। मुझे अभिनय पसंद है, और मैं अपने काम के प्रति बहुत जुनूनी रही हूं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से, मैं सोशल मीडिया को समय दे रही हूं, जिसके चलते मैं अभिनय को उतना समय नहीं दे पा रही हूं।"

22 वर्षीय एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अभिनय से ज्यादा सोशल मीडिया को क्यों पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है, अभी के लिए, मैं सोशल मीडिया को चुनूंगी क्योंकि यहां मुझे जितना प्यार मिला है, उतना मुझे अपने अभिनय करियर में नहीं मिला। सोशल मीडिया यूजर्स ने मुझे बेहद प्यार दिया है।'' "लोगों ने 'फुलवा' को भी पसंद किया है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मैं प्रशंसकों से इतनी जुड़ गई हूं कि मैं इसे छोड़ नहीं सकती।"

Published: undefined

एआर रहमान ने कहा, भारत में संगीतकारों को आगे बढ़ने का मिलता है अवसर

म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने कहा है कि भारत सांस्कृतिक रूप से इतना समृद्ध देश है कि यह ध्वनि, शब्द, विचार के माध्यम से सभी को एक साथ लाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। संगीत के जादूगर ए.आर. रहमान ने भारत में संगीतकारों को मिल रहे अवसरों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत ने उन संगीतकारों को आगे लाने का एक शानदार अवसर प्रदान किया है, जिन्हें पहले कभी मौका नहीं मिला।" ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीत निर्देशक ने मुंबई में नेक्सा म्यूजिक के तीसरे सीजन का शुभारंभ किया। इस मौके पर ए.आर. रहमान ने कहा कि मानव मस्तिष्क की शक्ति हमारी कल्पना से कहीं अधिक है और सशक्तीकरण के जरिए कुछ भी पाया जा सकता है। नेक्सा म्यूजिक के तीसरे सीजन के लॉन्च पर प्रसिद्ध गायक राजा कुमारी, किंग, अर्जुन कानूनगो और मामे खान भी शामिल हुए।

देश में क्षेत्रीय संगीत को मिले प्रोत्साहन पर बात करते हुए भारत के म्यूजिक माएस्ट्रो ए.आर. रहमान ने कहा, ''इंसान का दिमाग सशक्तीकरण के साथ काम करता है और मुझे लगता है कि अगर मन सशक्त हो तो कुछ भी किया जा सकता है।'' उन्होंने कहा कि कोई भी गाना बनाते समय आपको यह अहसास होना चाहिए कि जिसे मैं बनाने जा रहा हूं यह सबसे अच्छा गाना है, और सभी लोग इसे पसंद करेंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संगीतकार ने कहा कि हर भाषा महत्वपूर्ण है। किसी की किस्मत कभी भी चमक सकती है। किसी भी कलाकार को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined