आगामी फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्य फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कहा कि वह युवा प्रतिभा को प्रेरणादायक मानते हैं, क्योंकि मुंबई फिल्म उद्योग उस व्यक्ति को अकेला कर सकता है, जो स्वतंत्र फिल्में बनाता है। सुधीर मिश्रा, फराह खान, सुजॉय घोष और निखिल आडवाणी के साथ न्यूज18 डॉट कॉम के रील मूवी अवॉर्ड्स में निर्णायक मंडल के सदस्य हैं। यह कार्यक्रम 20 मार्च को आयोजित होगा।
इसमें कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा, जो उत्कृष्ट कहानी कहने के माध्यम से दर्शकों को अपनी उत्कृष्ट रचनात्मकता के साथ रोमांचित करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं इस जूरी का हिस्सा बनना चाहता था, क्योंकि युवाओं ने मुझे प्रेरित किया, मुझे कम अकेलापन महसूस होता है, अन्यथा यदि आप मुंबई फिल्म उद्योग को देखते हैं, तो स्वतंत्र फिल्म बनाना अकेलेपन वाला काम है।”
‘दासदेव’ रिलीज होने का इंतजार कर रहे फिल्मकार ने कहा, “मैं लगभग 30 वर्षो से इस क्षेत्र में हूं, जो मैं चाहता हूं वो करने की कोशिश कर रहा हूं और यह बहुत अच्छा है कि अब अन्य भी इसमें शामिल हो रहे हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined