सिनेमा

सिनेजीवन: कार्तिक ने बताया निर्देशक अनीस ने क्यों उठाई तलवार? और Chiranjeevi ने फैन के साथ की बदसुलूकी?

कार्तिक आर्यन ने बताया निर्देशक अनीस बज्मी ने तलवार क्यों उठाई और क्या Chiranjeevi ने फैन के साथ की बदसुलूकी? सेल्फी ले रहे लड़के को मारा धक्का!

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

कार्तिक आर्यन ने बताया निर्देशक अनीस बज्मी ने तलवार क्यों उठाई?

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म मेकर अनीस बज्मी ने उन पर तलवार क्यों तान दी थी? एक्टर का कहना है कि इसके पीछे का कारण बहुत मजेदार है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बज्मी की एक मोनोक्रोम पिक्चर शेयर क। जिसमें वह तलवार थामे बैठे हैं। यह तस्वीर (पिक्चर) उनकी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के सेट से ली गई लगती है।

कार्तिक आर्यन ने बज्मी के हाथ में तलवार पकड़ने का कारण बताते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, "जब मैं कहता हूं कि 15 घंटे हो गए सर घर जाने दो।" कार्तिक अक्सर आने वाली फिल्म के सेट से कुछ झलकियां शेयर करते रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं। मई में 'चंदू चैंपियन' स्टार (कार्तिक आर्यन) ने राजपाल यादव के साथ 'भूल भुलैया 3' के सेट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के गाने 'सत्यानास' पर डांस कर रहे थे। फिल्म के बारे में डिटेल अभी भी गुप्त रखी गई है। 'भूल भुलैया 3' हिंदी हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट है। फिल्म भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार और विद्या मुख्य भूमिका में थे। साथ ही शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, मनोज जोशी और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

Published: undefined

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु ने ‘द ब्लफ’ के सेट से शेयर कीं तस्वीरें

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'द ब्लफ' की शूटिंग में व्‍यस्‍त है। इस दौरान उनकी मां मधु चोपड़ा भी सेट पर पहुंचीं। उन्होंने आगामी फिल्म के सेट की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। मधु ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें 'द ब्लफ' की दुनिया की झलक दिखाई गई है। इसमें कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा, सफ‍िया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं।

'द ब्लफ' 19वीं शताब्दी के कैरेबियाई द्वीप की एक महिला समुद्री डाकू की कहानी पर आधारित है जिसका किरदार प्रियंका निभा रही है। वह अपने परिवार की रक्षा करती है। प्रियंका ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक पुरानी बंदूक दिखाई दे रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने सलमान खान और अक्षय कुमार की सह-अभिनीत अपनी फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' के 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। उन्होंने इसके लिए फिल्म की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शेयर की। डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘मुझसे शादी करोगे’ 2004 में रिलीज हुई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसमें सलमान द्वारा निभाए गए समीर, प्रियंका द्वारा निभाए गए रानी और अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए सनी के किरदार को लेकर एक मजेदार लव ट्रायंगल को दिखाया गया था। फिल्म कॉमेडी और रोमांस के अलावा कई तरह से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी थी।

प्रियंका के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद एक्टिंग में उनकी एंट्री हुई थी। साल 2002 में साउथ सुपरस्टार विजय दलपति की तमिल फिल्म 'थमिजहन' में उन्होंने काम किया। साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री ली। वह सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में दिखीं। इसके बाद 'अंदाज', 'प्लान', 'किस्मत', 'असंभव', 'मुझसे शादी करोगी', 'ऐतराज', 'सलाम-ए-इश्क', 'बिग ब्रदर', 'द्रोणा', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'लव स्टोरी 2050', 'फैशन', 'डॉन 2', 'बर्फी', 'अग्निपथ', 'तेरी मेरी कहानी', 'जंजीर', 'कृष 3', 'बाजीराव-मस्तानी', 'गुंडे', 'मेरी कॉम', 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में प्रियंका के निभाए किरदारों ने उन्हें एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया।

Published: undefined

एक्टर Chiranjeevi ने एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन को मारा धक्का! वीडियो हुई वायरल

एक्टर नागार्जुन और धनुष के बाद अब साउथ एक्टर चिरंजीवी के एक नए वीडियो से खूब आलोचना हो रही है। जिसे लेकर वह ट्रोल्स से घिर गए हैं। बता दें कुछ दिनों पहले दो सुपरस्टार्स के वीडियो सामने आए थे, जिन्हें देखकर इन एक्टर्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले नागार्जुन का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके बॉडीगार्ड एयरपोर्ट पर सुपरस्टार के दिव्यांग फैन के साथ बदसलूकी करते नजर आए और फिर ऐसा ही एक वीडियो धनुष का भी सामने आया। इस वीडियो में धनुष अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ चलते दिखाई दिए। इस कड़ी में अब साउथ के एक और सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम जुड़ गया है। एक्टर ने एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन को मारा धक्का! 
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है एक्टर अपनी पत्नी सुरेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। तभी एयरलाइंस का एक कर्मचारी सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने की चाहत में आगे बढ़ता है, लेकिन चिरंजीवी इस कर्मचारी को धक्का देकर साइड कर देते हैं। साउथ सुपरस्टार का फैन के साथ ये रवैया पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। उनका गुस्से वाला रवैया लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined