भारत में कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में बॉलीवुड परिवार भी बढ़चढ़ कर मदद दे रहे हैं। जहां अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की चर्चा है, वहीं बता दें यशराज फिल्म्स ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों का जिम्मा उठाया है। यशराज फिल्म्स ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। इन दिहाड़ी मजदूरों में लाइटमैन, कारपेंटर्स, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉटमैन आदि लोग शामिल हैं। यश चोपड़ा फाउंडेशन द्वारा हर मजदूर के अकाउंट में 5 हजार तक रूपए डाले जाएंगे। इससे लगभग 3 हजार मजदूरों को मदद मिलेगी।
Published: undefined
लंदन से भारत लौटने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का आखिरकार छठा टेस्ट नेगेटिव आया है। लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा, "उनके रिपोर्ट अब नेगेटिव आए हैं, लेकिन उन्हें घर जाने की अनुमति देने से पहले हम उनका एक और टेस्ट करेंगे।" यदि उनका दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आता है, तो कनिका को इस सप्ताह घर जाने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, अस्पताल से छु्ट्टी मिलने के बाद कनिका की परेशानी और बढ़ने की संभावना है।
Published: undefined
अभिनेत्री विद्या बालन लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता ला रही हैं। और समय समय पर वे गरीब लोगों के लिए सभी से अपील करते हुए भी नजर आ रही हैं। हाल ही में विद्या बालन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां आप देख सकते हैं कि विद्या की सोसायटी में एक महिला सफाई कर रही है, यह विद्या नोटिस करती है और उनको बड़े ही प्यार से शुक्रिया कहती हैं। विद्या जानती हैं कि इस समय मे सभी का हौसला बढ़ाने की जरूरत है और वे बखूब ही वे लोगों का हौसला बांधते हुए नजर आती हैं। हाल ही में 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सब कर्मचारियों को धन्यवाद कहने के लिए पूरे देश के लोगो को ताली से लेकर थाली बजाने को कहा था और इस बात को लोगों ने पूरे दिल से माना था।
Published: undefined
कोरोनावायरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया और इसके साथ ही जनता के लिए तमाम दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। इस काम में सेलेब्रिटीज भी लगातार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समाज में महामारी से संबंधित जागरूकता फैलाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। इस कड़ी में अब अभिनेत्री यामी गौतम का भी नाम जुड़ गया है, जो हाल ही में इस महामारी से बचने के लिए उचित सावधानियों के बारे में बड़े ही साफ लफ्जों में बताती नजर आईं। यामी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और इस वीडियो में वह लोगों को सचेत करती नजर आ रही हैं।
Published: undefined
अभिनेत्री तापसी पन्नू की गिनती बॉलीवुड के उन कलाकारों में की जा सकती है, जो अपनी निजी जिंदगी और काम से जुड़ी बातें अकसर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों संग बांटती रहती हैं। तापसी ने हाल ही में अपनी फिल्म 'नाम शबाना' से जुड़ी एक किस्से को साझा किया।
Published: undefined
दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें उन्हें भारी बारिश में छतरी लिए एक टैक्सी के पास आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ब्लू जीन्स, ब्लैक टॉप में तापसी एक काले रंग की छतरी लिए सूनसान सड़क पर तेज बारिश में भींगती नजर आ रही हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined