बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था। इसके बाद कनिका के कई टेस्ट किए गए, जोकि पॉजिटिव आए थे। वहीं अब उनका पांचवा कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आ गया है, जो काफी परेशानी की बात है। कोरोना पॉजिटिव मरीज का हर 48 घंटे बाद कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाता है। कनिका के 5 टेस्ट हो चुके हैं, जोकि पॉजिटिव पाए गए। मगर, डॉक्टर्स का कहना है कि कनिका की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा गया कि कनिका कपूर असिम्पटोमैटिक हैं यानि कोई लक्षण नहीं दिखा रहा है। हालत में भी काफी सुधार हो रहा है और वो सामान्य रूप से खाना खा रही हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में एक करोड़ रुपये जमा कराए हैं। विक्की ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कहा, "मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने घर में आराम से अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हूं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जो इतने भाग्यवान नहीं हैं। मुसीबत की इस घड़ी में मैंने पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि का सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है। हम सभी अभी एकजुट हैं और साथ में मिलकर इस पर जीत हासिल करेंगे। एक स्वस्थ व मजबूत भविष्य के लिए चलिए यथासंभव अपना प्रयास करते हैं।" वहीं नाना पाटेकर को लेकर खबर है कि उन्होंने करीब 50-50 लाख का फंड पीएम और सीएम राहत कोष में दिया है।
Published: undefined
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनास ने मदद का हाथ बढ़ाया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि दुनिया को हमारी जरूरत है। प्रियंका चोपड़ा ने पीएम राहत कोष में आर्थिक मदद की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी राहत कोष के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने यूनिसेफ, फीड अमेरिका, गूंज, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, गिव इंडिया और कई संस्थाओं में आर्थिक मदद की।सोशल मीडिया पर प्रियंका ने लिखा, दुनिया को हमारी मदद की जरूरत बहुत पहले से है। ये सभी संगठन कोरोना वायरस के खिलाफ शानदार काम कर रहे हैं। दुनियाभर के ये संस्थान भूखों, डॉक्टरों की व बेघर लोगों की मदद कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने आर्थिक मदद की लेकिन उन्होंने पैसों से जुड़ी जानकारी नहीं दी। हालांकि उनके मदद को दुनियाभर में सराहा जा रहा है।
Published: undefined
सलमान खान भतीजे अब्दुल्लाह खान का बीती रात अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था और इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अब्दुल्ला की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी थी। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा। गौरतलब है कि अब्दुल्लाह की मौत का कारण फेफड़ों में इंफ्केशन बताया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्वीट करते हुए अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है। अब्दुल्लाह खान अक्सर फिल्मों के सेट पर सलमान खान के साथ नजर आते थे। सलमान खान के साथ उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।
Published: undefined
चीन में हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर से वहां के मार्केट खुल गए हैं। इसी संबंध में रवीना टंडन ने अपना गुस्सा इस बात पर जाहिर किया है कि दोबारा से वहां पर जानवरों को खाने के लिए बेचा जा रहा है। इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इंसान अपना पाठ नहीं पढ़ेंगे। चाहे कितनी भी मुश्किल त्याग करने पड़े या कीमत चुकानी पड़े। पशुओं को प्रताड़ित करने वाले, वाइल्ड लाइफ क्राइम के मामले में चीन दुनिया का सबसे बदतर देश है। रवीना टंडन ने एक ओरिजनल ट्वीट भी दिखाया। जिसमें लिखा था कि चीन में चमगादड़, बिल्ली, मेंढक, कुत्ते और दूसरे जानवरों की खरीद-फरोख्त जारी है। फर्क इतना है कि इन सबकी फोटो लेने से मना करने वाला एक पुलिस वाला तैनात है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined