हाल ही में रिलीज हुई साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 625 करोड़ रुपये रहा। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 343.6 करोड़ रुपये है, जिसमें तेलुगु वर्जन का बड़ा योगदान रहा। फिल्म ने तेलुगु राज्यों में 182 करोड़ रुपये की कमाई की है। हिंदी सर्किट दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां 128 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म के नाइट शो में थोड़ी गिरावट देखी गई। तेलुगु क्षेत्र में 3डी नाइट शो में 5वें दिन 55.43 प्रतिशत की कमाई हुई, जबकि तमिल सर्किट में नाइट शो में 28.14 प्रतिशत और हिंदी में 47.28 प्रतिशत की कमाई हुई। अब तक की कमाई का ग्राफ देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 800 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी और साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी। बता दें कि फिल्म 27 जून को पांच भाषाओं -- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, दिग्गज तमिल सिनेमा आइकन कमल हासन, तेलुगु सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे कई स्टार कलाकार हैं।
Published: undefined
एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी, उसी को लेकर अब कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने का प्लान था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की सुपारी 25 लाख रुपए में ली थी। एक्टर के घर जो फायरिंग हुई थी वह असल में सलमान खान को मारने के लिए ही की गई थी। सलमान खान पर फायरिंग में जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसी में यह सब खुलासे किए गए है। इसमें बताया गया कि सलमान खान को कैसे मारना था? कैसे उनपर गोली चलानी थी? कई राज खुले हैं। सलमान की हत्या के लिए आरोपी पाकिस्तान से मॉडर्न हथियार एके 47, एके 92 और एम 16 और तुर्की निर्मित जिगाना हथियार भी खरीदने की तैयारी में थे। उन्हें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मारने का प्लान था।
आरोप पत्र में यह भी बताया गया कि यह सारी साजिश लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार ने रची थी। इन व्हाट्सएप वीडियो कॉल में एक और व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के डोगर के रूप में हुई। डोगर ने व्हाट्सएप कॉल में आरोपितों से बात की है। सलमान की हत्या की साजिश में 60-70 लोग शामिल रहे हैं। उनकी विभिन्न स्थानों जैसे बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, पनवेल फार्महाउस और फिल्मसिटी के पूरे रास्ते की रेकी की गई थी।
Published: undefined
मराठी एक्ट्रेस हृता दुर्गुले आगामी थ्रिलर सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' में पहली बार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। रचना म्हात्रे की भूमिका निभाने को लेकर हृता ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, "रचना का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा है। किरदार में कई रंग हैं, इसलिए मैं दृश्यों को करते हुए बहुत कुछ एक्सप्लोर कर पाई। मेरे निर्देशक जतिन वागले सर ने शूटिंग के दौरान मेरा बहुत साथ दिया। उन्हीं की वजह से मैं पुलिस और रॉ की बारीकियों को समझ पाई।" हृता ने कहा, "मैं पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं। सच कहूं तो, मैं स्पेशल ऑपरेशन जैसे शो की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैं एक कलाकार के तौर पर उस दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहती थी। मैं इसके लिए आभारी हूं कि मैं रचना का किरदार निभा पाई। रचना का कभी हार न मानने वाला रवैया मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद है। एक अच्छी बेटी और एक अच्छी पुलिस अधिकारी बनने की उसकी निरंतर लड़ाई मुझे उसकी मानवता से प्यार करने पर मजबूर करती है।''
जतिन वागले द्वारा निर्देशित और कीलाइट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'कमांडर करण सक्सेना' को अमित खान ने लिखा है। इस सीरीज में गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिका में हैं और इकबाल खान भी हैं। यह एक निडर रॉ एजेंट की कहानी है जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़े राजनीतिक रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है। यह सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होने वाली है। हृता ने 'अनन्या', 'टाइमपास 3', 'सर्किट' और 'कन्नी' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined