इस वक्त कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है और इस दौरान कई सितारे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। महाराष्ट्र में केस कुछ ज्यादा ही तेजी से सामने आ रहे हैं। इस वक्त अभिनेत्री काजोल चर्चा में आईं हैं। काजोल वायरस की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण COVID-19 से पीड़ित होने वाली नई सेलिब्रिटी हैं। अभिनेत्री ने रविवार को अपने फैंस के साथ खबर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। हालांकि, अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर के बजाय अपनी बेटी नीसा देवगन की तस्वीर पोस्ट पर साझा की। उन्होने कहा कि वह अपनी तस्वीर पोस्ट नहीं कर रही है क्योंकि उसकी नाक लाल है, नाक बह रही है और नीसा की मुस्कान को 'दुनिया में सबसे प्यारी' है। ''कोविड 19 का सकारात्मक किया गया और मैं वास्तव में नहीं चाहती कि कोई भी मेरी रूडोल्फ नाक को देखे, तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान से मिलते रहें! मिस यू @nysadevgan और हाँ मैं आई रोल देख सकता हूँ,"
Published: undefined
सुपरस्टार अक्षय कुमार लंबे समय से फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैँ। इस वक्त फिल्म के सेट एक शानदार वीडियो सामने आया है और अक्षय कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म दिवाली पर सामने आएगी। इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने लिखा कि.. ''यहाँ एक और अद्भुत प्रोजेक्ट #RamSetu का रैप है। इस फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यह फिर से स्कूल जाने जैसा था। बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आप का प्यार चाहिए।'' अक्षय कुमार इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ''फिल्म राम सेतु की शूटिंग खत्म हो गई है। जिस तरह से राम सेतु बनाने के लिए वानर सेना ने काम किया था उसी तरह से इस रामसेतु के लिए मेरी सेना ने काम किया है।'' इसके बाद कैमरा घूमता है और सभी लोग नजर आते हैं। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। खबरों की माने तो अक्षय और जैकलीन दमन में फिल्म राम सेतू के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे। कोरोना के चलते श्रीलंका में शूटिंग की अनुमति नहीं मिली थी।
Published: undefined
इन वर्षों में, जय शेवाकरमणि ने मनोरंजक और गहराई से आकर्षक ड्रामा बनाने के लिए ख्याति अर्जित की है। ऐसी ही एक फिल्म थी जो दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हुई थी जवानी जानेमन! दो साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने हल्के-फुल्के हास्य और मानवीय रिश्तों को एक नया रूप देकर सभी का दिल जीत लिया था। सैफ अली खान और जय शेवाकरमणि द्वारा समर्थित जवानी जानेमन में अभिनेता और तब्बू ने अभिनय किया और अलाया एफ को लॉन्च किया था। दो साल पूरे होने पर, प्रसिद्ध निर्माता ने सैफ अली खान के साथ एक और सहयोग की ओर इशारा किया है। अपने उत्साह को साझा करते हुए, जय शेवकरमणि ने कहा, "जवानी जानेमन मेरे दिल के करीब है। जिस दिन मैंने कहानी पढ़ी, मुझे पता था कि मुझे इसे बनाना है। हमने फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय बिताया था।" "सैफ और मैं लंदन से प्यार करते हैं। हम हमेशा शहर पर आधारित एक फिल्म पर सहयोग करना चाहते थे। जवानी जानेमन ऐसा करने के लिए एक आदर्श अवसर के रूप में थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined