सिनेमा

कादर खान को ‘पद्मश्री’ मिलने पर बेटे का छलका दर्द, कहा- सम्मान देने में मोदी सरकार ने कर दी देरी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान को हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है। इस घोषणा के बाद उनके बेटे सरफराज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है, ‘”अच्छा होता अगर मेरे पिता इसे स्वीकार करने के लिए आसपास होते। सरफाज मानते हैं कि उनके पिता को यह पुरस्कार मिलने में देरी हुई।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

मोदी सरकार ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कादर खान को ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। इस सम्मान देने मे देरी को लेकर कादर खान के बेटे सरफराज का दर्द छलका है। एक इंटरव्यू के दौरान सरफराज ने कहा, “मुझे और सभी को बेहद खुशी होती अगर पद्मश्री सम्मान मेरे पिता खुद अपने हाथों से ले पाते। लेकिन अगर ईश्वर किसी से खुश है तो उसे सम्मानित करने का तरीका खुद ही निकल आता है।” इतना ही नहीं सरफराज ने आगे कहा कि सरकार ने उनके पिता को यह सम्मान देने में काफी देर कर दी। बता दें कि पिछले साल 31 दिसंबर को अभिनेता कादर खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

बता दें कादर खान के निधन के बाद सरफराज खान ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति अपनी निराशा जाहिर की थी। उन्होंने का था कि कनाडा जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके पिता को नजरअंदाज कर दिया था। कनाडा में फिल्म जगत के लोगों ने उन्हें फोन कर के हालचाल तक नहीं जाना। इतना ही नहीं निधन के बाद भी बॉलीवुड के कई लोग, जो कभी करीबी हुआ करते थे, फोन तक नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: फिल्म जगत के रवैये पर कादर खान के बेटे सरफराज का छलका दर्द, कहा- निधन के बाद किसी का फोन तक नहीं आया

Published: 29 Jan 2019, 4:06 PM IST

बता दें कि अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ था। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर कादर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ मिलकर कई फिल्में लिखी थी। बात करे फिल्मों की करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिख चुके हैं।

Published: 29 Jan 2019, 4:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Jan 2019, 4:06 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया