भारतीय संगीतकार रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता। उनकी इस सफलता का जश्न उनके गृह नगर बेंगलुरू में मनाया जा रहा है। रिकी केज ने लॉरेल जीतने के बाद कहा, मैं बेहद खुश और आभारी हूं, मैंने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीत लिया है। मैं इस अवॉर्ड को भारत के नाम डेडिकेट करता हूं। बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ ने बधाई दी: ग्रैमीज 2023: बेंगलुरु के संगीतकार रिकी केज ने तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता. उनको बधाई, आपने वास्तव में हमें गौरवान्वित किया है। इंफोसिस के पूर्व निदेशक और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित टी.वी. मोहनदास पई ने कहा: भारत के रिकी केज ने तीसरा ग्रैमी जीता। मेरे पास शब्द नहीं है। रिकी केज को बधाई। आप पर बहुत गर्व है।
कर्नाटक की प्रसिद्ध लहरी म्यूजिक कंपनी ने कहा: रिकी केज के लिए यह तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। आप हमारे भारतीय संगीत उद्योग के रत्न हैं। आपके तीसरे ग्रैमी पुरस्कार के लिए बधाई। आप इसके पूरी तरह से हकदार थे। बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि रिकी केज ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया है। बधाई हो, रिकी। बहुत गर्व है कि तुम हमारे बेंगलुरु साउथ बॉय हो। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा: रिकी केज जी को तीसरी ग्रैमी जीतने पर बधाई। उनकी असाधारण प्रतिभा, रचनात्मकता और संगीत के प्रति समर्पण ने उन्हें यह शानदार पहचान दिलाई है। उन्हें वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर गर्व होता है। कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर. निरानी ने कहा: तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर रिकी केज को बधाई। एक सच्चा देशभक्त, जिसने अपना पुरस्कार भारत को समर्पित किया है। उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ है और वह शहर में स्थित हैं जो उनकी उपलब्धियों को और भी खास बनाता है। इतिहास रचते रहो, हमें गौरवान्वित करते रहो।
Published: undefined
आनंद पंडित की 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का हिंदी टीजर रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस हिंदी टीज़र सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और साथ ही लाखों दिल जीत लिया है। बहुत ही कम समय में सुपरस्टार उपेंद्र, किच्चा सुदीपा और श्रिया सरन की पावर-पैक भूमिकाओं, अत्यधिक पेचीदा कहानी और मनोरंजक संगीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा। दर्शकों के बीच उत्साह के स्तर को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए, निर्माताओं ने अब फिल्म के पहला गाना "देखो आया धुरंधरा" भी रिलीज कर दिया है। 'देखो आया धुरंधरा' एक दमदार गाना है जो पूरी तरह से फिल्म की थीम सेट करता है। यह गीत सशक्तिकरण के बारे में है और भारतीय इतिहास के सबसे बड़े माफिया अर्केश्वरा के शासन को दर्शाता है। इस गाने को दो सर्वोच्च प्रतिभाशाली गायकों स्निग्धजीत भौमिक और श्रुतिका समुद्रला ने गाया है।
बता दें कि, स्निग्धजीत भौमिक ने विक्रम वेधा के ट्रैक 'अल्कोहल' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जबकि श्रुतिका समुद्रला 'सा अरे गा मा पा 14' की विजेता थीं। गाने के बोल शब्बीर अहमद द्वारा लिखे गए हैं और संगीत रवि बसरूर द्वारा निर्देशित है। फिल्म का निर्माण श्री सिद्धेश्वरा एंटरप्राइजेज और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित है। 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' 17 मार्च, 2023 को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Published: undefined
कंगना रनौत ने एक बार फिर चेतावनी भरा पोस्ट लिखा है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने सुधर जाने की चेतावनी दे डाली है। कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि, बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है। कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के। देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं।' आगे उन्होंने लिखा है- 'यह मैसेज चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चों, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं।'
बता दें कि कंगना रनौत की इस धमकी भरे लहजे के पीछे बड़ी वजह है जिसका खुलासा उन्होंने रविवार को किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में एक स्टार कपल पर जासूसी करने और पीछा करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था- 'पापाराजी को स्टार्स तभी मिलते हैं जब उन्हें इस बात जानकारी दी जाती है और वे फोटोज भी तभी लेते हैं जब उन्हें पैसे इसके मिलते हैं। मैं या मेरी टीम उन्हें पैसे नहीं देते तो कौन दे रहा है? ये ऑब्सेस्ड नेपो माफिया जो एक बार बिन बुलाए मेरे दरवाजे तक पहुंच गया था, जो एक वुमनाइजर के तौर पर फेमस रहा है, उसके कई महिलाओं से रिलेशन रहे और अब माफिया ब्रिगेट का वाइस प्रेसिडेंट है।'
Published: undefined
टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। 12 फरवीर को शो को उसका विनर मिल जाएगा। हाल ही में सुम्बुल तौकीर खान के बाहर होते ही शो को उनके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। लेकिन इसी बीच घर से एक और सदस्य एविक्ट होने वाला है। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में घर में लाइव ऑडियंस वोटिंग कराई जाएगी। जिसमें सबसे कम वोट पाने वाले सदस्य बने हैं शालीन भनोट, अर्चना गौतम और निमृत कौर आहलुवालिया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, सबसे कम वोट्स मिलने के निमृत कौर का सफर फिनाले से पहले ही खत्म हो गया है। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस का ये मास्टर स्ट्रोक घरवालों के साथ -साथ फैंस को भी पूरी तरह सदमें में डालने वाला है।
बता दें कि, बिग बॉस के विनर को लेकर भी अटकले तेज हो गई हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वोटिंग ट्रेंड चलाया जा रहा है। ऐसे में लोगों का मानना है कि प्रियंका और शिव में से ही कोई इस बार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है। इसके साथ ही शालीन और अर्चना को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि शालीन और अर्चना में से कोई एक पैसो का ब्रीफकेस लेकर घर से बाहर होगा। अब फिलाने में क्या होने वाला है ये तो 12 फरवरी को ही पता चलेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined