सिनेमा

नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, लंबी बीमारी के बाद 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

पंकज उधास की बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टकर अपने पिता के निधन की जानकारी दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। गजल गायक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पंकज उधास को बड़ी पहचान फेमस गजल चिट्ठी आई है से मिली थी।

Published: undefined

वह "चिट्ठी आई है" और "जिएं तो जिएं कैसे" जैसे गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं। एक पारिवारिक सूत्र ने PTI को बताया कि पंकज उधास का ब्रीच कैंडी अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे के करीब निधन हो गया। उधास ने 'नाम', 'साजन' और 'मोहरा' सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।

नयाब ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, "बहुत भारी मन से, हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण दुखद निधन होने की सूचना दे रहे हैं।’’ पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined