ऐश्वर्या राय बच्चन, मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के साथ अपनी वापसी कर रही हैं और उनकी वापसी दमदार होगी इसका वादा, फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन का पोस्टर कर रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी के निगेटिव किरदार में दिखाई देंगी। पोन्नियिन सेलवन, 1955 में लिखी एक तमिल नॉवेल पर आधारित है। ये किताब, दक्षिण के शक्तिशाली चोला वंश और उसके शासक राजाराज चोला I की कहानी है। पोन्नियिन सेलवन I में ऐश्वर्या राय खलनायिका का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन ऐसा किरदार निभा रही हों। उन्होंने धूम 2 और खाक़ी में भी ग्रे शेड के किरदार निभाए थे लेकिन पहली बार वो पूरी तरह से विलेन की भूमिका में दिखाई देंगी। यानि कि फिल्म की निगेटिव लीड।
Published: undefined
अभिनेता आर. माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशहाली कुमार की आगामी फिल्म 'धोखा- राउंड डी कॉर्नर' 23 सितंबर को रिलीज होगी। कूकी गुलाटी का सस्पेंस ड्रामा खुशाली कुमार की पहली फिल्म है। 'धोखा - राउंड डी कॉर्नर' एक बहु-²ष्टिकोण वाली पेसी फिल्म है। एक शहरी जोड़े के जीवन में एक दिन पर आधारित, फिल्म आपको एक अप्रत्याशित यात्रा पर ले जाती है जिसमें प्रत्येक चरित्र की एक ग्रे छाया दिखाई देती है।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा ने किया है। गुलाटी को 'द बिग बुल' और 'प्रिंस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके पास फरदीन खान और रितेश देशमुख अभिनीत 'विस्फोट' भी रिलीज के लिए तैयार है।
Published: undefined
भारत के सबसे बड़े घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ने 15 जुलाई को हंसी-मजाक वाली कॉमेडी-ड्रामा, 'जनहित में जारी' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की। फिल्म मनोकामना त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नुसरत भरुचा द्वारा निभाई गई है, जो एक कंडोम सेल्स गर्ल है, जो सेफ सेक्स पर बातचीत करने में सफल होती है। श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन 'जनहित में जारी' को जय बसंतू सिंह ने निर्देशित किया हैं। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा हैं। फिल्म में विजय राज, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद, परितोष त्रिपाठी के साथ कुछ और एक्टर नजर आएंगे। यह फिल्म मध्य प्रदेश में एक लोकल कंडोम निर्माता के लिए काम करने वाली सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मनोकामना त्रिपाठी की कहानी दिखाती है। घटनाओं का एक दुखद मोड़ उसे पहले से कहीं अधिक भावनात्मक और जिम्मेदारी से काम में डूबने के लिए प्रेरित करता है। क्या वह अपने परिवार को जो कंजरवेटिव और रूढ़िवादी विचारधाराओं में डूबा हुआ है, को अपने साथ खड़ा पाएगी या वह अकेले ही सबका सामना करेगी? यही सवाल फिल्म का एक अहम हिस्सा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined