अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'वॉर' का प्रोमोशन एक साथ नहीं करेंगे, क्योंकि निर्माता उनकी ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन भी दर्शाना चाहते हैं। निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "'वॉर' जैसी बड़ी फिल्म में दो सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार हैं और हम चाहते हैं कि दर्शक पहली बार ऋतिक और टाइगर को एक साथ बड़े पर्दे पर ही देखें। उन्हें एक-दूसरे को टक्कर देते देखने के जादू को हम खराब नहीं करना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि फिल्म देखने तक दर्शकों की जिज्ञासा बनी रहे। ऋतिक और टाइगर ने एक-दूसरे से बेरहमी से लड़ाई की है और हम इस ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन चर्चा का विषय बनाना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वे फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक साथ मंच साझा नहीं करेंगे।"
Published: undefined
एक सूत्र ने बताया, "निर्माताओं ने फैसला किया है कि ऋतिक और टाइगर प्रमोशन के दौरान नहीं मिलेंगे! वे सब कुछ अलग-अलग कर रहे होंगे और लगातार दोनों के बीच 'वॉर' वाली स्थिति बनी रहेगी। निर्माता चाहते हैं कि दर्शक पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक और टाइगर को साथ देखें!"
यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
Published: undefined
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर आखिरकार सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। अनुराग कश्यप की इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक गांव की दो शूटर दादियों के जीवन पर आधारित है। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दिवाली के आसपास रिलीज किया जाएगा। फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह और शाद रंधावा भी अहम् भूमिका में दिखेंगे।
Published: undefined
Published: undefined
दरअसल यह फिल्म यूपी के जौहरी गांव की चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी है। इन दोनों ने ही 50 वर्ष की उम्र में अपनी बेटियों को प्रेरित करने के लिए निशानेबजी शुरू की थी। लेकिन बेटियों को प्रेरित करते करते ये दोनों दादियां अपने आप में ही प्रेफशनल शूटर बन गईं। दोनों ने शूटिंग की कई प्रतियोगिताओं में 300 से ज्यादा मेडल्स जीते हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined