सिनेमा

सिनेजीवन: फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' से कमबैक कर रहे हिमेश रेशमिया और अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' का टीजर हुआ रिलीज

हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग एक्शन म्यूजिकल एंटरटेनर 'बैडएस रवि कुमार' के साथ एक बार फिर से बिग स्क्रीन्स पर लौट रहे हैं और फिल्म 'द केरल स्टोरी' का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'बैडएस रवि कुमार': हिमेश रेशमिया की एक्शन- म्यूजिकल फिल्म का ऐलान!

हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग एक्शन म्यूजिकल एंटरटेनर 'बैडएस रवि कुमार' के साथ एक बार फिर से बिग स्क्रीन्स पर लौट रहे हैं। ये फिल्म साल 2014 में उनकी फिल्म द एक्सपोज की फ्रैंचाइजी है। हिमेश फिल्म के अपने आइकोनिक किरदार रवि कुमार से स्पिन ऑप कर रहें है। इस फिल्म में सिंगर टर्न एक्टर हिमेश 10 खतरनाक विलेन का समाना करते नजर आएंगे। ये फिल्म हिमेश रेशमिया द्वारा निभाए गए एक महान व्यक्ति और उसके पागलपन की कहानी है जो 2023 में थिएटर्स में रिलीज होगी।

इस फिल्म का एलान उन्होंने एक टाइटल अनाउंसमेंट टीजर के साथ अपने सोशल मिडिया पर किया हैं। 'द एक्सपोज' यूनिवर्स की अगली किस्त में हिमेश रेशमिया ने अपने लोकप्रिय किरदार बैडएस रवि कुमार को रिवाइव किया है, जिसे 2014 में काफी प्यार मिला था। अब फिल्म की फ्रैंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाते हुए हिमेश एक बार फिर फिल्म में जबरदस्त एक्शन, म्यूजिक और एटंरटेंमेंट करते दिखाई देंगे। आपको बता दें, रवि कुमार के सभी डायलॉग्स लोगों के जहन में बस गए थे और खूब वायरल हुए थे। कुछ फैन्स ने तो रवि कुमार की तुलना लेजेंड्री सुपरस्टार राज कुमार से भी करनी शुरू कर दी थी।

Published: undefined

'द केरल स्टोरी' के टीजर ने बताई महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन की कहानी

महिलाओं को अक्सर धार्मिक युद्ध का खामियाजा भुगतना पड़ता है और आने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस बात को बखूबी बयां करती है। फिल्म का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक मानवीय त्रासदी की कहानी दिखाई गई है। इसमें भारतीय दक्षिणी राज्य केरल में 32,000 महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाएं शामिल हैं। टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा एक परिवर्तित मुस्लिम महिला फातिमा बा के किरदार में हैं। पीस टू कैमरा में कैरेक्टर अपनी दर्दनाक कहानी बताती है कि कैसे वह नर्स बनकर मानवता की सेवा करना चाहती थी, लेकिन उसका घर से अपहरण कर लिया गया और धार्मिक मोहराओं द्वारा छेड़छाड़ की गई और वो आईएसआईएस आतंकवादी में बदल गई। वह अंतत: अफगानिस्तान की एक जेल में बंद हो जाती है।

केरल को हिला देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का वादा करते हुए, टीजर अपने ²ष्टिकोण में काफी प्रभावशाली है। 'द केरल स्टोरी' विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है, जो 4 साल के व्यापक और गहन शोध से बनी है। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बड़े पैमाने पर राज्य और अरब देशों की यात्रा की, स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। 'द केरल स्टोरी' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Published: undefined

'वंडर वुमन' का ट्रेलर दिखाता है गर्भवती माताओं की दिल को छू लेने वाली कहानी

अभिनेत्री नित्या मेनन, पार्वती थिरुवोथु और अमृता सुभाष आगामी फिल्म 'वंडर वुमन' में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। यह दर्शकों को 'सुमना' नाम की गर्भवती माताओं के लिए एक विशेष प्रसवपूर्व कक्षा के माध्यम से ले जाता है, जो उनका स्वागत करती है क्योंकि वे एक साथ मातृत्व की यात्रा शुरू करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आई पद्मप्रिया जानकीरमन, सयोनारा फिलिप और अर्चना पद्मिनी के साथ नित्या मेनन, पार्वती और अमृता मां बनने वाली हैं। कहानी इन महिलाओं के बीच एक बंधन, उनके जीवन से निपटने के तरीके और गर्भावस्था और उनकी नई दोस्ती उन्हें एक साथ बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म का लेखन और निर्देशन 'बैंगलोर डेज' की सनसनी अंजलि मेनन ने किया है, जो 4 साल बाद निर्देशक के रूप में लौटी हैं।

फिल्म और अवधारणा के बारे में बात करते हुए, अंजलि ने एक बयान में कहा, "मैंने अनुभव से पाया है कि भाईचारे हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। वंडर वुमन के साथ, मैं विभिन्न बैकग्राउंड के कई पात्रों और जीवन से निपटने के उनके मजेदार और उत्साही तरीके के माध्यम से इस बंधन को चित्रित करना चाहती थी।" उन्होंने आगे कहा, "पात्र सामान्य महिलाएं हैं जो देश भर के सभी आयु समूहों से दर्शकों के साथ गूंजती हैं। कहानी उनके जीवन में एक झलक है और गर्भावस्था और उनकी नई दोस्ती उन्हें आगे बढ़ने के लिए कैसे प्रेरित करती है। यह एक फुल ऑन हार्ट फिल्म है और मैं इन किरदारों के साथ दर्शकों के सफर को देखने के लिए उत्सुक हूं।" आरएसवीपी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला और आशी दुआ सारा द्वारा निर्मित 'वंडर वुमन' 18 नवंबर से सोनी लिव पर विशेष रूप से स्ट्रीम होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined