सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज हो गई है। फिल्म को पब्लिक क काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और फैंस उनकी आखिरी फिल्म को लेकर काफी भावुक भी है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सुशांत को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट किया है,जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अंकिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशांत की आखिरी फिल्म के पोस्टर का क्लिप शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'पवित्र रिश्ता से दिल बेचारा तक, एक आखिरी बार।' एक्ट्रेस का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: ब्लैक बैग में फैंके गए सुशांत की हत्या के सबूत? और सुशांत के नाम समर्पित होगी फिल्म 'पानी'
Published: undefined
अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर मां की सेहत के बारे में प्रशंसकों को बताया। हाल में ही अनुपम खेर के परिवार के कई सदस्यों को कोरोना हो गया था। जिनमें उनकी मां दुलारी देवी, भाई राजू और भतीजी शामिल थीं। अनुपम खेर की मां पिछले कई दिनों से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं। लेकिन अब अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां पहले से ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अनुपम खेर की मां दुलारी ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। वीडियो में वह मास्क लगाए अस्पताल से घर वापस लौटती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर भी मां के स्वस्थ होने पर काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही मां से जुड़ा एक मजाक भी अभिनेता ने शेयर किया।
Published: undefined
सुपरस्टार अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बेल बॉटम का आधिकारिक ऐलान हाल ही में हुआ था और इस फिल्म के सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हुए हैं। अक्षय कुमार इस समय कई फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं और कुछ समय बाद उनकी फिल्म लक्ष्मी बम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। बेल बॉटम की अगर बात करें तो इस समय फिल्म की दूसरी अभिनेत्री यानि लारा दत्ता को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है और वो है उनके किरदार का खुलासा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में लारा दत्त एक महिला प्रधानंत्री के रोल में नजर आने वाली हैं जोकि भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से प्रेरित होगा। हालांकि इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Published: undefined
हालिया महामारी के कारण दुनिया रुक सी गई है। कई व्यवसाय सहित मनोरंजन उद्योग भी लॉकडाउन की मार झेल रहा है। ऐसे इस कठिन समय में अभिनेता ऋतिक रोशन उन लोगों की मदद करने के लिए सबसे आगे रहे हैं, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है। वर्तमान में प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पर रोक लगी हुई है और दिहाड़ी मजदूर व सामूहिक डांस करने वाले सबसे अधिक प्रभावित हैं। बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर, बॉस्को से यह जानने पर, ऋतिक रोशन ने उन 100 बॉलीवुड डांसरों के खातों में पैसा जमा किए हैं, जिनके साथ वे अतीत में कहीं ना कहीं काम और परफॉर्म कर चुके हैं।
Published: undefined
मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में 17 वीं शताब्दी के सबसे प्रसिद्ध योद्धा की अनकही कहानी- सूबेदार तान्हाजी मालुसरे अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ रविवार 26 जुलाई को रात 8 बजे स्टार प्लस पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अजय देवगन ने कहा, "तान्हाजी -द अनसंग वॉरियर मेरी 100 वीं फिल्म है इसलिए मेरे लिए यह लैंडमार्क है। यह फिल्म महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक ऐसे अनसंग हीरो की कहानी है, जिसने भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर भारतीय को देखनी चाहिए। मैं बड़ी उत्सुकता से स्टार प्लस के दर्शकों द्वारा इस फिल्म के दृश्यों की असाधारणता का अनुभव करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे पता है कि तान्हाजी की बहादुरी और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति उनका समर्पण प्रतिध्वनित होगा। वह एक ऐसे योद्धा हैं, जिन्हें आज भी लोगों को याद करना चाहिए।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined