सिनेमा

सिनेजीवन: 'गदर 2' सिनेमाघरों में दोबारा होगी रिलीज और नेजी बोले 'अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा'

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' एक बार भी सिनेमाघरों में लौटेगी और 'बिग बॉस ओटीटी 3' के रनर अप नेजी बोले 'अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'गदर 2' सिनेमाघरों में दोबारा होगी रिलीज, खास वजह के चलते मेकर्स ने लिया फैसला

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' एक बार भी सिनेमाघरों में लौटेगी। फिल्म चार अगस्त को थिएटर में दोबारा रिलीज होगी। लेकिन इस बार ये बधिर दर्शकों के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज (आईएसएल) में रिलीज होगी। 'गदर 2' का खुमार पिछले साल देशभर में लाखों लोगों पर देखने को मिला था। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म को आईएसएल में रिलीज करने का उद्देश्य दिव्यांग दर्शकों को इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस प्रदान करना है। इस कदम के लिए, जी स्टूडियोज ने फिल्म की पहली सालगिरह से पहले 'इंडिया साइनिंग हैंड्स' नामक संगठन के साथ साझेदारी की है।

इस पहल को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा, "'गदर' फिल्मों का हिस्सा बनना मेरे लिए खास सफर रहा है। यह बात बहुत अच्छी है कि हम सकीना की कहानी को बड़े पर्दे पर खास दर्शकों के लिए फिर से प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें हमारे जैसे सिनेमा का पूरा आनंद लेने के पर्याप्त अवसर नहीं मिलते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह पहल अन्य फिल्म निर्माताओं को सिनेमा को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगी।'' वहीं सनी देओल ने कहा, '''गदर 2' एक ऐसी फिल्म है जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है और हमेशा रहेगी। रिलीज के एक साल बाद भी दर्शकों से मिल रहे प्यार और समर्थन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ यह फिर से रिलीज होने से फिल्म इस बार और भी ज्यादा दर्शकों के दिलों को छू पाएगी।''

'गदर 2' 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का अगला स्कीवल है। इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया है। वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे चरणजीत के रोल में हैं। फिल्म की कहानी 1971 के तीसरे भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए भारत विरोधी "क्रश इंडिया" अभियान के बीच लाहौर, पाकिस्तान लौटते हैं। यह पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनिया भर में 686 करोड़ रुपये कमाए और यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।

Published: undefined

'बिग बॉस ओटीटी 3' के रनर अप नेजी बोले 'अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा'

रैपर नेजी को मात देकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ताज सना मकबूल ने अपने नाम किया। शो की शुरुआत 21 जून से हुई थी और फिनाले 2 अगस्त को हुआ। रनर-अप रहे नेजी ने अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की और कहा कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। सना मकबूल के जीतने पर रैपर ने कहा, "उसकी जीत मुझे अपनी जीत जैसी लगती है। मैंने अपना सब कुछ दिया और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं अपनी दवाओं के सेवन के कारण थोड़ा सुस्त था, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए जीत जैसा लगता है।" नेजी ने आगे कहा, "मैं इस जर्नी को अपने लाइफ में पॉजिटिव ग्रोथ की ओर एक कदम के रूप में देखता हूं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार किया। उन्हें मेरा रियल साइड पता चला। अब, पीछे मुड़कर नहीं देखना है। मैं बाहर थोड़ा निराश था, लेकिन घर के अंदर, मुझे सभी से बहुत प्यार मिला। अब, मैं बाहर धूम मचाने जा रहा हूं।" नेजी बिग बॉस के घर में पूरे समय शांत रहे।

अपने शांत स्वभाव के बारे में बात करते हुए, रैपर ने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि गुस्सा इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि गुस्से से कुछ भी अच्छा नहीं होता। व्यक्ति को शांत होना सीखना चाहिए।" टॉप 5 में सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी और रणवीर शौरी शामिल थे। फिनाले में सबसे पहले कृतिका मलिक बाहर हुईं और इसके बाद साई केतन राव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रणवीर शौरी, जिनके जीत के सबसे ज्यादा चांसेस लग रहे थे। वह भी टॉप 2 से बाहर हो गए। सभी को पछाड़ते हुए आखिर में सना मकबूल ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की और 25 लाख रुपए की प्राइज मनी हासिल की। यह शो जियोसिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम हो रहा था।

Published: undefined

अंकित और मुझमें कोई सेलिब्रिटी वाइब नहीं: प्रियंका चाहर चौधरी

'उडारियां' में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस सीरियल के बाद यह जोड़ी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में भी नजर आई, उनकी क्यूट केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता। जब आईएएनएस ने एक्ट्रेस से अंकित के बारे में पूछा, तो जानिए उन्होंने क्या कहा? अंकित के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों द्वारा पसंद किए जाने के सवाल पर प्रियंका ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत रियल हैं। मुझे लगता है कि यही एक क्वालिटी है जो मैं फील करती हूं। हम बहुत नॉर्मल हैं। हम दिखावा करना नहीं जानते, शायद यही बात हमें जोड़े रखती है।'' उन्होंने कहा, ''हम दोनों में कोई सेलिब्रिटी वाइब नहीं है, हम दोनों में ऐसा नहीं है... हम बहुत नॉर्मल हैं और यही हमें जोड़े रखता है। यही कुछ ऐसा भी है, जिससे हम अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।''

दोनों से रिश्ते को लेकर अक्सर उनसे पूछा जाता हैं। इस बारे में ज्यादा कुछ न बताते हुए, प्रियंका ने कहा, "जब कुछ होगा तो हम शेयर करेंगे। हम खुश हैं और अच्छे दोस्त हैं। हम अच्छा समय बिता रहे हैं।'' प्रियंका इन दिनों तुषार कपूर की 'दस जून की रात' सीरीज को लेकर चर्चाओं में है। वह शो के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए टीवी से रियलिटी शो और फिर ओटीटी तक का सफर अलग रहा है। उन्होंने कहा, ''मैं अपनी जर्नी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हूं। टीवी बहुत अलग था। मैंने कोविड के दौरान बतौर लीड एक्ट्रेस टीवी शो की शूटिंग शुरू की। फिर मैं 'बिग बॉस' में गयी, उसका एक्सपीरियंस हटकर था और अब मैं इस ओटीटी दुनिया का एन्जॉय कर रही हूं। यह काफी अच्छा रहा है।'' सभी एक्टर्स की तरह, प्रियंका भी हिंदी सिनेमा में काम करने का सपना देखती हैं। उन्होंने कहा, ''मैं वाकई फिल्में करना चाहती हूं। हर एक्टर फिल्में और बाकी सब कुछ करना चाहेगा। इसके लिए हमें अपना रास्ता बनाना होगा। मैं जिस तरह से अपने सफर में आगे बढ़ रही हूं, उससे बहुत खुश हूं।'' "दस जून की रात" जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

Published: undefined

आशा नेगी ने कॉफी के प्रति बयां किया 'इजहार-ए-मोहब्बत'

छोटे पर्दे की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक आशा नेगी न सिर्फ टीवी पर, बल्कि ओटीटी पर भी अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में कॉफी के प्रति अपने लगाव को जाहिर किया। आशा ने इंस्टाग्राम पर कॉफी शॉप से ​​कई फोटोज शेयर कीं। फोटोज में, वह कॉफी पीतीं नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू जींस के साथ ब्लैक ट्रांसपेरेंट टॉप पहना हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यार हवा में है और इसकी खुशबू कॉफी जैसी है।" इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन मील की फोटो शेयर की थी। आशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मसालेदार डोसे की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ''मी टू माय डोसा: हे ब्यूटीफुल! अपनी स्किन केयर के लिए क्या करें?''

इसके बाद एक्ट्रेस ने चटनी के साथ परोसे गए मसाला इडली की तस्वीर शेयर की। उन्होंने ट्रैवल के दौरान कॉफी और फूड को एन्जॉय करते हुए एक रील भी पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा, ''हील. लर्न. ग्रो. लव'' एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में बात करें तो उनका जन्म 23 अगस्त 1989 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ। उन्होंने साल 2009 में मिस उत्तराखंड का ताज अपने नाम किया। वह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं, इसके लिए वह मुंबई आ गईं। उन्होंने कई ऐड में काम किया और टीवी सीरियल 'सपनों से भरे नैना' के जरिए छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। इसमें उन्होंने मधुरा का किरदार निभाया। इसके बाद वह 'बड़े अच्छे लगते हैं' में निगेटिव रोल में नजर आईं। लेकिन लोकप्रियता उन्हें साल 2011 में 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से मिली। उन्होंने अर्चना देशमुख यानि अंकिता लोखंडे की अडॉप्टेड बेटी पूर्वी देशमुख का किरदार निभाया और अपने इस रोल के जरिए घर-घर में मशहूर हुईं। इसके लिए उन्हें गोल्ड अवार्ड भी मिला।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined