सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 की रिलीज डेट को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही ये बहुप्रतीक्षित फिल्म 11 अगस्त को यानि स्वतंत्रता दिवस की वीकेंड को रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म के निर्माता- निर्देशक ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। सनी देओल फैंस अब लगातार निर्देशक से फिल्म के फर्स्ट पोस्टर और टीजर की मांग कर रहे हैं। लिहाजा, उम्मीद है कि जल्द ही गदर 2 से जुड़ी नई झलक हमारे सामने होगी।
वहीं, रिलीज डेट की बात करें तो खास बात है कि 11 अगस्त को ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सिन वॉर' रिलीज होने वाली है। यानि की एक ही दिन तीन बड़ी फिल्में आएंगी। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि, "गदर एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय होने की भावना का जश्न मनाती है और इसकी रिलीज के लिए स्वतंत्रता दिवस से बेहतर कोई समय नहीं है। फिलहाल एडिटिंग का काम चल रहा है और जल्द ही रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।"
Published: undefined
फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर के लिए अवॉर्ड मिला है। 5 जनवरी को, फिल्ममेकर ने अमेरिका में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (NYFCC) में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड जीता। इवेंट में अवार्ड लेते हुए निर्देशक ने कहा कि पश्चिम ने आरआरआर को वैसा ही प्यार दिया है, जैसा भारतीयों ने दिया है। अमेरिका में हुए इस इवेंट में राजामौली अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे। सोशल मीडिया पर इवेंट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां देखा जा सकता है कि सभी मौजूद लोग किस तरह तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राजामौली का स्वागत कर रहे हैं।
राजामौली और उनका परिवार फिलहाल अमेरिका में ही रहेंगे क्योंकि वे 11 जनवरी को गोल्डन ग्लोब्स 2023 में भी शरीक लेंगे। जूनियर एनटीआर और राम चरण भी इस फंक्शन में शामिल होंगे। न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में राजामौली भारतीय परिधान में पहुंचे थे। जिसकी बहुत तारीफ हो रही है। अवार्ड देने के लिए जब उनके नाम की घोषणा की गई, तो वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
Published: undefined
अभिनेता सोनू सूद ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद से उनको खरी खोटी सुननी पड़ी है और उत्तर रेलवे उनको फटकार लगा दी है। दरअसल अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो 13 दिसंबर को पोस्ट की थी और इस वीडियो में वो ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे नजर आ रहे हैं। जी हां, अभिनेता को फुटबोर्ड पर यात्रा करते देखा गया था और इसके पीछे 'मुसाफिर हूं यारों' गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर रेलवे ने फटकार लगाते हुए कहा कि यह 'खतरनाक' है। उत्तर रेलवे ने उन्हें भारत के लोगों का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा। रेलवे ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, प्रिय, @SonuSood देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।''
Published: undefined
'बिग बॉस ओटीटी' फेम और सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद ने 'बिग बॉस 16' के हालिया एपिसोड में अर्चना गौतम पर हाथ उठाने के लिए एमसी स्टेन को उकसाने पर फिल्म निर्माता साजिद खान की आलोचना की है। उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह भी बताया कि साजिद यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद अपनी छवि को साफ करने के लिए शो में आए थे। उर्फी ने लिखा, "साजिद खान ने सोचा था कि बिग बॉस में आने से छवि साफ हो जाएगी, लेकिन उसने अपना असली रंग दिखा दिया। वह वास्तव में एक महिला प्रतियोगी को मारने के लिए एक साथी प्रतियोगी को उकसा रहे हैं। उसके व्यक्तित्व से बदबू आ रही है।"
आपको बता दें कि घर में ड्यूटी को लेकर अर्चना और स्टेन के बीच अनबन हो गई। अर्चना ने रैपर पर घर की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया था। इसने एक अप्रिय मोड़ ले लिया और बयानबाजी शुरू हो गई। स्टेन तब शो से बाहर निकलना चाहते थे और साजिद ने उन्हें अर्चना को थप्पड़ मारने और फिर शो छोड़ने के लिए कहा। इसी के चलते हुए शो में बहुत बड़ा विवाद तो देखने को मिला ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई सारे सवाल उठे, ऐसे में उर्फी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined